Jamie Overton ने तोड़ी Wellington Stadium की दीवार, छक्का मारकर कर दिया छेद; देखें VIDEO

Updated: Sun, Nov 02 2025 14:13 IST
Jamie Overton

Jamie Overton Six: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर जेमी ओवरटन (Jamie Overton) ने बीते शनिवार, 01 नवंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले (NZ vs ENG 3rd ODI) में नंबर-8 पर बल्लेबाज़ी करते हुए 62 गेंदों पर 10 चौके और 2 छक्के ठोककर 68 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। गौरतलब है कि इसी बीच जेमी के बैट से एक ऐसा भयंकर छक्का देखने को मिला जिसने वेलिंग्टन स्टेडियम की दीवार ही तोड़ दी।

जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये नज़ारा इंग्लिश इनिंग के 26वें में देखने को मिला। न्यूजीलैंड के लिए ये ओवर तेज गेंदबाज़ ब्लेयर टिकनर करने आए थे जिन्होंने आखिरी गेंद पर एक शॉर्ट डिलीवरी डाली। इंग्लिश बैटर जेमी ओवरटन ऐसी किसी भी गेंद के लिए पूरी तरह तैयार थे और उन्होंने जवाब में एक बेहद ही ताकतवर पुल शॉट खेला।

इसके बाद होना क्या था, गेंद हवा में उड़ते हुए सीधा बाउंड्री लाइन के बाहर गई और वहां की एक दीवार से टकराई। जान लें कि ओवरटन के शॉट का इम्पैक्ट इतना ज्यादा था कि दीवार पर बड़ा छेद हो गया था। यही वज़ह है सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसे आप नीचे देख सकते हो।

ये भी जान लीजिए कि इस मुकाबले में जेमी ओवरटन ने सिर्फ अर्धशतक ही नहीं जड़ा, बल्कि 10 ओवर गेंदबाज़ी भी की जिसमें उन्होंने सिर्फ 32 रन देकर विपक्षी टीम के 2 विकेट चटकाए। उन्होंने विल यंग (3 गेंदों पर 1 रन) और नाथन स्मिथ (3 गेंदों पर 2 रन) का विकेट झटका।

बात करें अगर इस मुकाबले की तो वेलिंग्टन में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद उन्होंने मेहमान टीम इंग्लैंड को 40.2 ओवर में ऑल आउट करके 222 रनों के स्कोर पर रोका। इंग्लैंड के लिए जेमी ओवरटन ने सबसे ज्यादा रन बनाए और 62 गेंदों पर 68 रनों की इनिंग खेली।

Also Read: LIVE Cricket Score

इसके जवाब में न्यूजीलैंड के लिए रचिन रविंद्र ने 37 गेंदों पर 46 रन, डेरिल मिचेल ने 68 गेंदों पर 44 रन, डेवोन कॉनवे ने 44 गेंदों पर 34 रन, और मिचेल सेंटनर ने 29 गेंदों पर 27 रनों की पारी खेली। इन सभी पारियों के दम पर मेजबान टीम ने 44.4 ओवर में 223 रनों का लक्ष्य हासिल किया और ऐसे ये मुकाबला 2 विकेटों से जीता। जान लें कि इसी के साथ न्यूजीलैंड ने ये सीरीज 3-0 से इंग्लैंड को व्हाइट वॉश करके अपने नाम की है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें