Jasprit Bumrah ने UAE के बल्लेबाज़ पर बरपाया कहर, सनसनाता यॉर्कर डालकर उखाड़ा Alishan Sharafu का स्टंप; देखें VIDEO

Updated: Thu, Sep 11 2025 11:05 IST
Jasprit Bumrah

Jasprit Bumrah Video: टी20 एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का दूसरा मुकाबला बीते बुधवार, 10 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया था जहां भारतीय टीम ने मेजबान यूएई (IND vs UAE) के खिलाफ महज़ 4.3 ओवर में 58 रनों का लक्ष्य हासिल करके 9 विकेट से शानदार जीत हासिल की। गौरतलब है कि इसी बीच टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज़ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने एक बेहद ही घातक यॉर्कर डालकर विपक्षी बल्लेबाज़ अलीशान शरफू (Alishan Sharafu) का विकेट चटकाया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये पूरा नज़ारा यूएई की इनिंग के चौथे ओवर में देखने को मिला जो कि टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह करने आए थे। इस ओवर की चौथी गेंद बुमराह ने वाइड ऑफ द क्रीज से ऑफ स्टंप को टारगेट करते हुए एक सटीक यॉर्कर डिलीवर की जिसके बाद मानो यूएई के बैटर अलीशान शरफू के तोते उड़ गए और वो बोल्ड हो बैठे।

बता दें कि जब ये पूरी घटना घटी तब तक अलीशान शरफू मैदान पर पूरी तरह सेट हो गए थे और 3 चौके और 1 छक्का ठोककर 22 रन बना चुके थे। हालांकि इसके बावजूद जसप्रीत बुमराह के हाथों से निकली यॉर्कर का इस यूएई के बल्लेबाज़ पर कोई जवाब नहीं था, जिसके बाद जो कुछ हुआ वो सभी क्रिकेट फैंस ने देख ही लिया।

आप भी बुमराह के इस तगड़े यॉर्कर का वीडियो नीचे देख सकते हो जो कि खुद सोनी लिव के आधिकारिक एक्स अकाउंट से फैंस के बीच साझा किया है। क्रिकेट फैंस सोशल मीडिया पर इस वीडियो को काफी पसंद और जमकर शेयर कर रहे हैं।

जान लें कि दुबई के मैदान पर भारत ने ही टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी जिसके बाद कुलदीप यादव (2.1 ओवर में 7 रन देकर 4 विकेट) और शिवम दुबे (2 ओवर में 4 रन देकर 3 विकेट) की कमाल की गेंदबाज़ी के दम पर उन्होंने यूएई को 13.1 ओवर में 57 रनों पर ऑल आउट किया।

Also Read: LIVE Cricket Score

इसके बाद अभिषेक शर्मा (16 गेंदों पर 30 रन), शुभमन गिल (9 गेंदों पर नाबाद 20 रन), और सूर्यकुमार यादव (2 गेंदों पर नाबाद 7 रन) ने मैदान पर तबाही मचाई औऱ इस तरह टीम इंडिया ने 4.3 ओवर में 58 रनों का लक्ष्य हासिल करके 9 विकेट से जीत दर्ज की। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें