Rishabh Pant की बत्ती हुई गुल, Jofra Archer ने बुलेट बॉल डालकर उखाड़ा स्टंप; देखें VIDEO
Jofra Archer Video: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला (ENG vs IND 3rd Test) लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम, लंदन में खेला जा रहा है जहां मुकाबले के पांचवें और आखिरी दिन सोमवार, 14 जुलाई को जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) ने टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को क्लीन बोल्ड करते हुए आउट किया। ये बाएं हाथ का बैटर लॉर्ड्स टेस्ट में अपनी दूसरी इनिंग में 12 बॉल पर सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हुआ।
दरअसल, ये पूरी घटना टीम इंडिया की इनिंग के 21वें ओवर में घटी। ये ओवर इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर कर रहे थे जिन्होंने राउंड द स्टंप से गेंद डिलीवर करके ऋषभ पंत को फंसाया।
जोफ्रा ने ये बॉल ऑफ स्टंप के बाहर डिलीवर किया था जो कि एंगल के साथ ऋषभ पंत को अंदर की तरफ गया। यहां भारतीय बैटर इस गेंद को डिफेंस करके रोकना चाहता था, लेकिन जोफ्रा के हाथ से निकली ये गेंद इतनी तेजी से उन्हें चमका देकर स्टंप्स से टकराई की ऋषभ पंत भी दंग रह गए। गौरतलब है कि क्रिकेट फैंस के लिए ये देखने लायक नजारा था क्योंकि जैसे ही बॉल स्टंप से टकराई वो किसी पहिए की तरफ गोल-गोल घूमती कैमरे में कैद हुई।
इंग्लैंड क्रिकेट ने भी इस घटना का वीडियो अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से साझा किया है जिसे आप नीचे देख सकते हो।
Also Read: LIVE Cricket Score
बात करें अगर इस मुकाबले की तो लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को जीत हासिल करने के लिए 193 रनों का लक्ष्य दिया है जिसका पीछा करते हुए खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया ने 7 विकेट खोकर 82 रन बना लिए हैं। कुल मिलाकर ये जान लीजिए कि टीम इंडिया को यहां से ये मैच जीतने के लिए 111 रनों की जरूरत है, वहीं इंग्लैंड को लॉर्ड्स टेस्ट अपने नाम करने के लिए सिर्फ 3 विकेट चटकाने हैं।