Jofra Archer ने दिखाई चीते जैसी फुर्ती, अपनी ही बॉल पर हवा में उछलकर पकड़ा बवाल कैच; देखें VIDEO
Jofra Archer Catch: द हंड्रेड 2025 टूर्नामेंट (The Hundred 2025) का 11वां मुकाबला बीते बुधवार, 13 अगस्त को द रोज़ बाउल ग्राउंड, साउथेम्प्टन में खेला गया था जहां सदर्न ब्रेव (Southern Brave) के तेज गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) ने अपनी ही गेंद पर एक बेहद ही कमाल का कैच पकड़ा। गौरतलब है कि जोफ्रा आर्चर के इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल, जोफ्रा आर्चर का ये कैच नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स की इनिंग की 95वीं गेंद पर देखने को मिला। ये जोफ्रा आर्चर के कोटे की आखिरी गेंद थी जो कि उन्होंने दाएं हाथ के बल्लेबाज़ टॉम लॉज़ को लेग स्टंप की तरफ डिलीवर की।
सदर्न ब्रेव का ये बल्लेबाज़ मैदान पर संघर्ष कर रहा था जो जोफ्रा के हाथ से निकली इस तेज तर्रार गेंद को भी समझ नहीं सका और उसे अपने बैट के ऐज से मारते हुए सीधा बॉलर की तरफ खेल बैठा।
यहां पर ही जोफ्रा का कमाल देखने को मिला जिन्होंने अपनी ही गेंद पर बेहद लंबी उछाल लगाते हुए ये कैच लपका। गौरतलब है कि जोफ्रा ने जब ये कैच पकड़ा तब एक समय वो उनके हाथ से छूटने वाला था, लेकिन जोफ्रा ने ऐसा होने नहीं दिया और दूसरी कोशिश में ये कैच पूरा कर लिया। आप ये वीडियो नीचे देख सकते हो।
बता दें कि इस मुकाबले में जोफ्रा आर्चर ने गज़ब की गेंदबाज़ी की और अपने कोटे की 20 गेंदों में से सिर्फ 15 रन देकर 2 विकेट चटकाए। ये भी जान लीजिए कि इस दौरान जोफ्रा ने 12 बॉल पर कोई भी रन नहीं दिया।
Also Read: LIVE Cricket Score
बात करें अगर द हंड्रेड 2025 के 11वें मुकाबले के नतीजे की तो साउथेम्प्टन के मैदान पर नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के कप्तान जेम्स विंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी थी जिसके बाद सदर्न ब्रेव की टीम ने 100 गेंदों पर 5 विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाए। इसके जवाब में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स ने पूरी 100 गेंद खेलते हुए 7 विकेट खोकर 140 रनों का लक्ष्य हासिल किया और ये रोमांचक मुकाबला 3 विकेट से जीता।