Kane Williamson ने तोड़ा Mark Chapman का दिल, डाइव मारकर पकड़ा बेहद ही बवाल कैच; देखें VIDEO

Updated: Tue, Aug 12 2025 11:27 IST
Kane Williamson

Kane Williamson Catch: द हंड्रेड 2025 टूर्नामेंट (The Hundred 2025) का 9वां मुकाबला बीते सोमवार, 11 अगस्त को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था जहां मेहमान टीम लंदन स्पिरिट (London Spirit) के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने मैनचेस्टर ओरिजिनल्स (Manchester Originals) के बल्लेबाज़ मार्क चैपमैन (Mark Chapman) एक बेहद ही बवाल कैच पकड़ा। केन के इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

दरअसल, केन का ये कैच मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की इनिंग की 86वीं गेंद पर देखने को मिला। लंदन स्पिरिट के लिए ये बॉल स्पिनर जफर चौहान ने डिलीवर की थी जो कि पिच से टकराने के बाद बैटर से दूर वाइड ऑफ स्टंप की तरफ गई।

यहां पर ही मार्क चैपमैन गलती कर बैठे और उन्होंने गेंद को तेजी से मारते हुए कवर की तरफ खेल दिया। लंदन स्पिरिट के लिए इस पॉजिशन पर खुद केन विलियमसन तैनात थे, ऐसे में जैसे ही उन्होंने गेंद को हवा में देखा, उन्होंने अपनी बाईं और शानदार डाइव लगाई और गेंद को लपकते हुए अपनी टीम को मार्क चैपमैन का विकेट दिला दिया।

द हंड्रेड ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से केन विलियमसन के इस कैच का वीडियो साझा किया है जिसे आप नीचे देख सकते हो। गौरतलब है कि इस मुकाबले में केन ने सिर्फ मार्क चैपमैन (02) का ही कैच नहीं पकड़ा, बल्कि हेनरिक क्लासेन (24) का भी कैच पकड़कर अपनी टीम को बड़ी सफलता दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

Also Read: LIVE Cricket Score

बात करें अगर इस मुकाबले की तो ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के कैप्टन फिल साल्ट ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी जिसके बाद उनकी टीम ने 100 गेंदों पर 6 विकेट खोकर 163 रन बनाए। इसके जवाब में लंदन स्पिरिट की टीम अपनी इनिंग में 100 गेंदों पर 6 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 153 रन ही जोड़ पाई और इस तरह मैनचेस्टर की टीम ने ये मुकाबला 10 रनों से जीत लिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें