गोली से भी तेज थी गेंद, स्टंप से टकराई फिर भी नहीं गिरी बेल्स; VIDEO देखकर रह जाओगे दंग
NZ vs SL 1st ODI: न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला Eden Park में खेला जा रहा है। इस मैच में न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 274 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए। फिन एलन ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 51 रनों की पारी खेली। इसी बीच एक ऐसी घटना घटी जिस पर यकीन कर पाना काफी मुश्किल है। दरअसल, फिन की इनिंग के दौरान एक आग उगलती गेंद सीधा स्टंप से टकराई लेकिन इसके बावजूद कीवी बल्लेबाज़ आउट नहीं हुआ क्योंकि यहां बेल्स स्टंप से नीचे नहीं गिरे।
फिन एलन को यह जीवनदान न्यूजीलैंड की पारी के तीसरे ओवर में मिला। श्रीलंका के लिए कसून रजिथा गेंदबाज़ी कर रहे थे। इस ओवर की पांचवीं गेंद रजिथा ने ऑफ स्टंप की लाइन पर डिलीवर की। यहां एलन डिफेंस करना चाहते थे, लेकिन गेंद लहराई ओर उन्होंने चकमा देते हुए सीधा ऑफ स्टंप पर जा लगी। एक समय ऐसा लगा मानो एलन का खेल खत्म हो चुका है, लेकिन जब ध्यान दिया गया तब पता चला कि गेंद स्टंप से तो टकराई लेकिन यहां बेल्स नीचे नहीं गिरे। यही कारण है अब यह वीडियो वायरल हो रहा है।
बता दें कि यह जीवनदार श्रीलंका को काफी भारी पड़ा। फिन एलन 9 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो सकते थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ जिसके बाद एलन ने मैदान पर टिककर 49 गेंदों पर 5 चौके और 2 छक्के जड़कर कुल 51 रन ठोक दिये। हालांकि इसके बाद चमिका करुणारत्ने ने फिन एलन को कैच आउट करवाते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया। एलन का कैच भी कसून रजिथा ने ही पकड़ा।
Also Read: IPL के अनसुने किस्से
बात करें अगर रजिथा की तो उनका प्रदर्शन पूरे मैच में शानदार रहा। दाएं हाथ के गन गेंदबाज़ ने कीवी टीम के 2 विकेट झटके। रजिथा ने 7.3 ओवर गेंदबाज़ी की जिसके दौरान उनके खिलाफ कीवी बल्लेबाज़ महज 38 रन ही बना सके। श्रीलंका के लिए चमिका करुणारत्ने ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किये। लाहिरू कुमारा को 2 और दिलशान मदुशंका, दसून शनाका को एक-एक विकेट मिला।