मैदान पर दिखा पोलार्ड का 'Vintage' अवतार, 5 बॉल पर जड़ दिए 22 रन, देखें VIDEO

Updated: Wed, Apr 06 2022 22:25 IST
Kieron Pollard smashed 22 runs in 5 balls,

आईपीएल सीज़न 15 के 14वें मैच में मुंबई इंडियंस की टीम ने कोलकाता नाइट राइ़़डर्स को जीत दर्ज करने के लिए 162 रनों का टारगेट दिया है। इस मैच में केकेआर के गेंदबाज़ों के सामने एमआई के बल्लेबाज़ काफी मुश्किलों में नज़र आ रहे थे, लेकिन अंतिम ओवर में कीरोन पोलार्ड ने जिस तरह से बल्लेबाज़ी की उसे देखकर सभी दंग रह गए।

इस मैच मे कीरोन पोलार्ड ने अंतिम ओवर में बल्लेबाज़ी करते हुए आतिशी पारी खेली। पोलार्ड के हिस्से में पूरी इनिंग से सिर्फ पांच बॉल ही आई, जिस पर इस कैरेबियाई ऑलराउंडर ने जमकर रन लूटे। दरअसल मुंबई इंडियंस की इनिंग के अंतिम ओवर में सूर्यकुमार यादव के आउट होने के बाद पोलार्ड को बल्लेबाज़ी करने का मौका मिला था और उनके सामने पैट कमिंस थे। ऐसे में पोलार्ड ने अपना विंटेज़ अवतार दिखाया और इस ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ को निशाने पर लेते हुए तीन छक्के जड़ दिए। 

पोलार्ड को अपने रंग में बल्लेबाज़ी करता देख मुंबई इंडियंस की टीम और फैंस काफी खुश होंगे, क्योंकि लंबे समय से ये कैरेबियाई खिलाड़ी अपने नाम के बराबर प्रदर्शन नहीं कर सका था। इस मैच में जब पोलार्ड बल्लेबाज़ी करने आए थे तब मुंबई का स्कोर 138 रन था, जिसके बाद सिर्फ पांच बॉल के बाद यह स्कोर 161 पर पहुंच गया। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि मुंबई के लिए यह इनिंग बेहद ही खास और जरूरी है।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

मैच की बात करें तो मुंबई इंडियंस की टीम ने कीरोन पोलार्ड के अलावा सूर्यकुमार यादव (52) और तिलक वर्मा (38) की पारी के दम पर केकेआर के सामने 162 रनों का टारगेट रख दिया है। लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर की टीम 10 ओवर तक 3 विकेट के नुकसान पर 67 रन बना चुकी है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें