कौन है KL Rahul की नींदे उड़ाने वाला गेंदबाज़? खुद सुनिए क्या बोला इंडियन विकेटकीपर

Updated: Tue, Feb 25 2025 15:48 IST
Image Source: Google

भारतीय टीम के विकेटकीपर बैटर केएल राहुल (KL Rahul) ने खुलासा करते हुए ये बताया है कि आखिर उनकी नीदें उड़ाने वाला गेंदबाज़ है कौन? गौरतलब है कि इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने अफगानी स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) का नाम लिया, जो कि अपनी फिरकी के दम पर दुनियाभर के बड़े से बड़े खिलाड़ी को घुटने पर लाने का दम रखते हैं। केएल राहुल के अनुसार राशिद के कारण उनकी कई रातों की नींद खराब हुई हैं।

दरअसल, ESPNcricinfo ने केएल राहुल का एक वीडियो साझा किया है जिसमें टीम इंडिया का ये स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ खुद से जुड़े ऐसे ही कई सवालों के जवाब देते हुए नज़र आया। केएल राहुल ने अपनी नींद उड़ाने वाले गेंदबाज़ (राशिद खान) का नाम बताने के अलावा वो नेट्स में किस बॉलर को फेस करना बिल्कुल पसंद नहीं करते और वो किस दूसरे खिलाड़ी का कोई खास शॉट चुराना चाहेंगे, ऐसे दिलचस्प सवालों का भी जवाब दिया।

केएल राहुल ने कहा, 'मैं मोहम्मद शमी को नेट्स में फेस करना पसंद नहीं करता।' इसके बाद किसी दूसरे खिलाड़ी का कोई शॉट चुराने वाले सवाल का जवाब देते हुए वो 'विराट कोहली का फ्लिक शॉट' बोलकर जवाब देते नज़र आए। गौरतलब है कि केएल राहुल ने एक और सवाल का जवाब देते हुए ये माना कि मोहम्मद शमी के खिलाफ अपना विकेट बचाए रखना भी काफी मुश्किल होता है। वहीं उन्होंने कैप्टन रोहित शर्मा को स्मार्टेस्ट क्रिकेटिंग ब्रेन का टाइटल दिया और ब्रैड हैडिन को सबसे बातूनी विकेटकीपर कहा। उन्होंने ऐसे ही कुछ और सवालों के भी जवाब दिए जिसका वीडियो आप नीचे देख सकते हो।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

गौरतलब है कि मौजूदा समय में केएल राहुल टीम इंडिया के साथ दुबई में मौजूद हैं जहां भारतीय टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले खेल रही है। आपको बता दें कि टूर्नामेंट में उनकी धमाकेदार शुरुआत हुई है और उन्होंने अपने शुरुआती दोनों ही मुकाबले जीत लिए हैं। टीम इंडिया ने अपने पहले मैच में बांग्लादेश को 6 विकेट से धूल चटाई थी, वहीं पाकिस्तान के खिलाफ हुए दूसरे मैच में भी उन्होंने 6 विकेट से ही जीत हासिल की। भारतीय फैंस के लिए खुशखबरी ये भी है कि टीम इंडिया ने अपने शुरुआती दो मैच जीतकर अब सेमीफाइनल के लिए भी अपना टिकट पक्का कर लिया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें