4,4,4: मेंडिस के सामने कांपे अफरीदी, श्रीलंकाई बल्लेबाज़ ने पेस का बना दिया मज़ाक; देखें VIDEO

Updated: Tue, Oct 10 2023 17:04 IST
Image Source: Google

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का आठवां मुकाबला श्रीलंका और पाकिस्तान (SL vs PAK) के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां कुसल मेंडिस (Kusal Medis) ने पाकिस्तानी गेंदबाजों का बुरा हाल करके 77 गेंदों पर 14 चौके और 6 छक्के लगाकर 122 रनों की तूफानी शतकीय पारी खेली। इस मैच में कुसल मेंडिस ने पाकिस्तान के किसी भी गेंदबाज़ का लिहाज नहीं किया और सभी के खिलाफ खूब चौके छक्के लगाए।

इसी बीच मेंडिस ने शाहीन शाह अफरीदी को भी नहीं छोड़ा और उनकी आग उगलती गेंदों पर भी एक के बाद एक तीन करारे चौके लगाए। यह घटना श्रीलंका टीम की इनिंग के 25वें ओवर की है। शाहीन के इस ओवर की दूसरी ही गेंद पर मेंडिस ने बैकवर्ड पॉइंट्स के ऊपर कट शॉट खेलकर चौका लगाया था। इसके बाद इसी ओवर की अगली गेंद पर मेंडिस ने थर्ड मैन के ऊपर से चौका बटोरा, लेकिन यहां पाकिस्तानी फील्डिंर के पास कहीं ना कहीं एक कैच पकड़ने का हॉफ चांस था। हालांकि वह कैच को पकड़ नहीं सके।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

ICC (@icc) द्वारा साझा की गई पोस्ट

आपको बता दें कि यहां पर कुसल मेंडिस नहीं रुके और उन्होंने इसके बाद शाहीन की चौथी गेंद जो कि ऑफ साइड की तरफ डिलीवर की गई थी उस पर भी एक बार फिर बैकवर्ड पॉइंट पर लेट कट करके चौका जड़ दिया। मेंडिस का यह शॉट उनकी क्लास दिखा रहा था और यह भी बता रहा था कि वह पाकिस्तानी गेंदबाज़ों की पेस से कतई नहीं घबराते हैं और उनकी ताकत को अपनी ताकत बनाकर खूब रन बना सकते हैं।

Also Read: Live Score

जानकारी के लिए बता दें कि मेंडिस ने इस मैच में  65 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया था। यह वनडे वर्ल्ड कप में किसी भी श्रीलंकाई बल्लेबाज द्वारा जड़ा गया सबसे तेज शतक है। इस मामले में उन्होंने पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2015 वर्ल्ड कप में वेलिंग्टन में हुए मुकाबले में संगाकारा ने इंग्लैंड के खिलाफ 70 गेंदों में शतक बनाया था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें