Lahiru Kumara ने रफ्तार से डराया, बुलेट बॉल से तोड़ा Kagiso Rabada का बल्ला; देखें VIDEO

Updated: Sat, Dec 07 2024 10:00 IST
Image Source: Google

Kagiso Rabada Bat Broken Video: श्रीलंका और साउथ अफ्रीका (SL vs SA 2nd Test) के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला सेंट जॉर्ज ओवल में खेला जा रहा है जहां मेजबान टीम साउथ अफ्रीका अपनी पहली इनिंग में 103.4 ओवर में 358 रन का स्कोर बनाकर ऑल आउट हुई। इसी बीच लाहिरू कुमारा (Lahiru Kumara) ने श्रीलंका के लिए गज़ब की गेंदबाज़ी की और 17.4 ओवर में महज़ 79 रन देकर 4 विकेट झटके। गौरतलब है कि इस दौरान उन्होंने विपक्षी टीम के तेज गेंदबाज़ कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) को भी रफ्तार से डराया।

जी हां, ऐसा ही हुआ। अपनी आग उगलती गेंदबाज़ी से दुनियाभर के बल्लेबाज़ों को डराने वाले कगिसो रबाडा श्रीलंकाई पेसर लाहिरू कुमारा के सामने संघर्ष करते दिखे। इस दौरान लंकाई पेसर ने एक ऐसा बुलेट बॉल भी डाला जिससे कगिसो रबाडा का बल्ला ही बीच से दो हिस्सों में टूट गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

Fox Cricket ने भी अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से ये वीडियो साझा किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि लाहिरू कुमारा राउंड द विकेट से कगिसो रबाडा को एक घातक शॉर्ट बॉल डालते हैं। यहां बल्लेबाज़ पूरी तरह घबरा जाता है और बॉल को रोकने के लिए बल्ला आगे कर देता है। इसके बाद होना क्या था, ये बॉल सीधा बैट के हैंडल से टकराती है और उसे दो हिस्सों में अलग कर देती है। मैदान पर ऐसा सब होते देख रबाडा से लेकर कमेंटेटर तक हैरान रह जाते हैं और लाहिरू कुमारा की तारीफ करते हैं।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

आपको बता दें इस सब के बावजूद रबाडा मैदान पर टिके रहते हैं और अपनी टीम के लिए 40 गेंदों का सामना करके 23 रनों का अहम योगदान करते हैं। आखिर में विश्वा फर्नांडो रबाडा को आउट करके उनकी पारी समाप्त करते हैं। बात करें अगर इस मुकाबले की तो श्रीलंकाई टीम ने मैच में अच्छी पकड़ बना ली है। वो अपनी पहली इनिंग में 67 ओवर का सामना करके अब तक 3 विकेट के नुकसान पर 242 रन बना चुके हैं। यहां से वो एक बड़ा स्कोर बनाकर मेजबान टीम पर लीड लेना चाहेगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें