ये नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा! भारी-भरकम Lizelle Lee ने पूरी जान झोंककर लपका Amelia Kerr का बवाल कैच; देखें VIDEO
Lizelle Lee Catch Video: महिला प्रीमियर लीग 2026 (WPL 2026) का तीसरा मुकाबला शनिवार, 10 जनवरी को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की नई विकेटकीपर लिजेल ली (Lizelle Lee) ने WPL के अपने डेब्यू मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की स्टार ऑलराउंडर अमेलिया केर (Amelia Kerr) का एक बेहद ही शानदार कैच पकड़ा। गौरतलब है कि लिजेल ली के इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये पूरी घटना मुंबई इंडियंस की इनिंग के दूसरे ओवर में घटी। यहां दिल्ली कैपिटल्स के लिए वेस्टइंडीज की खिलाड़ी चिनेल हेनरी गेंदबाज़ी करने आईं थीं जिन्होंने अपनी पहली ही गेंद पर अमेलिया केर को आउट स्विंगर डालकर फंसाया।
यहां मुंबई इंडियंस की सलामी बल्लेबाज़ अमेलिया केर ड्राइव शॉट मारकर बॉल को बाउंड्री के बाहर पहुंचाना चाहतीं थी, लेकिन उन्होंने अपनी इसी कोशिश में बड़ी गलती की दी और गेंद पर अपने बैट का ऐज लगा दिया। इसके बाद होना क्या था, वो बॉल सीधा विकेट के पीछे लिजेल ली की तरफ गई जहां इस भारी भरकम खिलाड़ी ने डाइव करके शानदार कैच लपका।
WPL ने खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से लिजेल ली के इस कैच का वीडियो साझा किया है जिसमें आप देख सकते हो कि दिल्ली कैपिटल्स की विकेटकीपर लिजेल ली एक बार में बॉल नहीं पकड़ पाती, लेकिन इसके बावजूद वो अपनी पूरी जान झोंक देती हैं और दूसरी बार में कमाल का कैच पूरा करती हैं। आप ये वीडियो नीचे देख सकते हो। यहां देखें Live Scorecard
ऐसी हैं दोनों टीमें
दिल्ली कैपिटल्स महिला (प्लेइंग इलेवन): शेफाली वर्मा, लोरा वोलवार्ड, जेमिमा रोड्रिग्स (कप्तान), लिजेल ली (विकेटकीपर), मारिज़ाने कैप, निकी प्रसाद, चिनेल हेनरी, स्नेह राणा, मिन्नू मणि, श्री चरणी, नंदनी शर्मा।
Also Read: LIVE Cricket Score
मुंबई इंडियंस महिला (प्लेइंग इलेवन): अमेलिया केर, जी कमलिनी (विकेटकीपर), नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), निकोला केरी, सजीवन सजना, अमनजोत कौर, पूनम खेमनार, त्रिवेणी वशिष्ठ, शबनीम इस्माइल, संस्कृति गुप्ता।