IND vs SL 2nd T20: 'गोल्डन डक' पर बोल्ड हुए संजू सैमसन, क्या अब मिलेगा मौका?
भारत और श्रीलंका (IND vs SL T20I) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है जिसका दूसरा मुकाबला बीते रविवार (28 जुलाई) पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच के लिए इंडियन प्लेइंग इलेवन में विकेटकीपर बैटर संजू सैमसन (Sanju Samson) को शामिल किया गया था, लेकिन यहां पर भी वो बुरी तरह फ्लॉप हुए।
गोल्डन डक पर आउट हुए संजू
ये घटना भारतीय इनिंग के दूसरे ही ओवर में घटी। टीम के लिए शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में यशस्वी के साथ संजू को ओपनिंग करने का मौका मिला था। बारिश के कारण ये मैच छोटा हो गया था जिसके बाद इंडिया को जीत हासिल करने के लिए 8 ओवर में 78 रन बनाने थे। ऐसे में फैंस को उम्मीद थी कि संजू और यशस्वी की जोड़ी ही टीम इंडिया को जीत दिला देगी।
लेकिन यहां संजू ने निराश किया। वो महेश थीक्षाना के सामने पहली बॉल खेलने के लिए खड़े थे और थीक्षाना की गेंद पर वो पूरी तरह चमका खा गए और क्लीन बोल्ड होकर गोल्डन डक पर आउट हुए। आउट होने के बाद उनके चेहरे पर निराशा साफ झलक रही थी और ऐसा होना भी चाहिए क्योंकि ये संजू के लिए टी20 टीम में आखिरी मौका हो सकता है।
फिर प्लेइंग इलेवन से हो सकते हैं बाहर
आपको बता दें कि संजू सैमसन वनडे फॉर्मेट में जितना अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, उतना ही खराब रिकॉर्ड उनका टी20 फॉर्मेट में रहा है। भारत के लिए वो 29 टी20 इंटरनेशनल खेल चुके हैं जिसके दौरान उन्होंने 20.18 की बेहद खराब औसत से सिर्फ 444 रन बनाए हैं। ये भी जान लीजिए कि संजू को प्लेइंग इलेवन में इसलिए शामिल किया गया था क्योंकि शुभमन गिल फिट नहीं थे।
Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की
गौरतलब है कि वो टीम की फर्स्ट विकेटकीपर चॉइस भी नहीं हैं। इसके अलावा गिल के फिट होने के साथ उनका फिर बेंच पर बैठना तय है। ऐसे में ये साफ है कि श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में जीरो पर आउट होने के बाद उनके लिए मुसीबत और भी ज्यादा बढ़ चुकी हैं।