WATCH: हवा में थी बॉल, लपकने वाले थे स्टोइनिस... अगर ये कैच पकड़ा जाता तो जीत जाती ऑस्ट्रेलिया

Updated: Sun, Jun 23 2024 17:47 IST
WATCH: हवा में थी बॉल, लपकने वाले थे स्टोइनिस... अगर ये कैच पकड़ा जाता तो जीत जाती ऑस्ट्रेलिया (Image Source: Google)

टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में सुपर-8 का आठवां मुकाबला अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच आर्नोस वेल स्टेडियम, किंग्सटाउन में खेला गया था जिसमें अफगानी टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 21 रनों से रौंद दिया। इस मुकाबले के दौरान ऑस्ट्रेलिया की फील्डिंग बेहद कमजोर नज़र आई और इसी बीच मार्कस स्टोइनिस ने भी एक ऐसा कैच टपका दिया जो कि पूरा मैच ही पलट सकता था।

दरअसल, ये घटना अफगानिस्तान की इनिंग के 12वें ओवर में घटी। मार्कस स्टोइनिस खुद ये ओवर कर रहे थे। उनकी तीसरी बॉल पर इब्राहिम जादरान फंसे। अफगानी खिलाड़ी ने एक सीधा शॉट खेला जिसे लपका जा सकता था। ये बॉल हवा में थी और स्टोइनिस ने भरसक प्रयास करके गेंद को पकड़ने की कोशिश की।

यहां मार्कस का हाथ भी बॉल पर लगा, लेकिन इतनी कोशिश के बावजूद वो बॉल से थोड़ा दूर रह गए और गेंद हाथ से लगभग पीछे चली गई। इब्राहिम जादरान को यहां सिर्फ जीवनदान ही नहीं मिला, बल्कि दो रन भी मिले। जब ये घटना घटी तब वो सिर्फ 32 रन पर बैटिंग कर रहे थे।

यानी अगर ये कैच पकड़ लिया जाता तो वो 32 रनों के स्कोर पर ही आउट हो जाते, हालांकि ऐसा नहीं हुआ और उन्होंने अपनी इनिंग में टीम के लिए 19 रन और बनाकर कुल मिलाकर 51 रन ठोक डाले। अफगानिस्तान ने अंत में ये मैच 21 रनों के अंतर से जीता, यही वजह है ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि स्टोइनिस का ड्रॉप कैच ऑस्ट्रेलिया के लिए पूरा मैच पलट सकता था।

Also Read: Live Score

बात करें अगर इस मुकाबले की तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था जिसके बाद गुरबाज़ (60) और जादरान (51) की अर्धशतकीय पारी के दम पर अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 148 रन बनाए। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने 59 रनों की पारी खेली, लेकिन उन्हें किसी दूसरे खिलाड़ी का साथ नहीं मिला और ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 19.2 ओवर में सिर्फ 127 रन बनाकर ही निपट गई। अफगानिस्तान ने मैच 21 रनों से जीता।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें