VIDEO: मार्नस लाबुशेन की गंदी हरकत कैमरे में हुई कैद, जमीन पर गिरी च्युइंग गम को उठाकर मजे से चबाया

Updated: Fri, Jun 30 2023 11:52 IST
Marnus Labuschagne

Marnus Labuschagne Chewing Gum Video: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट लंदन के द लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है जहां इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया की पहले इनिंग के 416 रनों के स्कोर के जवाब में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली इनिंग में 4 विकेट खोकर 278 रन ठोक दिये हैं।

लॉर्ड्स टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टार बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ (110) ने शानदार शतकीय पारी खेली, वहीं ट्रेविस हेड ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करके 73 गेंदों पर 77 रन जडे़। इसी बीच मार्नस लाबुशेन ने 93 गेंदों पर 47 रनों की अहम पारी खेली, लेकिन इसी बीच लाबुशेन ने एक ऐसी गंदी हरकत की जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दरअसल, मार्नस का यह वीडियो ऑस्ट्रेलिया की इनिंग के 44वें ओवर के बाद का है। 10 सेकेंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि मार्नस के मुंह से च्युइंग गम जमीन पर गिर जाती है, जिसके बाद यह ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी तुरंत जमीन पर गिरी च्युइंग को उठाकर एक बार फिर अपने मुंह में दबा लेता है और मज़े से चबाना शुरू कर देता है। मार्नस का यह वीडियो देख फैंस हैरान हैं। फैंस ने सोशल मीडिया पर यह वीडियो शेयर करके मार्नस से ऐसा क्यों किया? यह सवाल पूछा है।

Also Read: Live Scorecard

गौरतलब है कि एशेज 2023 का पहला टेस्ट मार्नस लाबुशेन के लिए किसी बुरे सपने की तरह रहा था। एजबेस्टन टेस्ट में लाबुशेन पहली इनिंग में शून्य और दूसरी इनिंग में महज 13 रन बनाकर आउट हो गए थे, लेकिन लॉर्ड्स टेस्ट में लाबुशेन ने अच्छी वापसी की है। पहली इनिंग में उन्होंने 93 गेंदों पर 47 रन ठोके हैं, ऐसे में अब ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी दूसरी इनिंग में अपने स्टार बल्लेबाज़ से बड़े रनों की उम्मीद करेगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें