मैट हेनरी ने 1 बॉल पर लुटाए 14 रन, ट्रेविस हेड ने धर्मशाला में मचा दिया धमाल; देखें VIDEO
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का 27वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड (AUS vs NZ) के बीच हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में विस्फोटक बल्लेबाज़ ट्रेविस हेड की वापसी हुई है। हेड लंबे समय के बाद अपनी इंजरी से उभरकर मैदान पर वापसी कर रहे हैं और ऐसा करते हुए उन्होंने धर्मशाला के मैदान पर धमाल मचा दिया है।
ट्रेविस हेड ने अपने कमबैक मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए धमाकेदार इनिंग खेलते हुए महज़ 25 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया है जो कि इस विश्व कप में सबसे तेज अर्धशतक भी है। इसी बीच हेड ने एक ऐसा कारनामा भी किया जो अकसर क्रिकेट के मैदान पर देखने को नहीं मिलता। दरअसल, धर्मशाला में हेड ने विपक्षी गेंदबाज़ मैट हेनरी को एक गेंद पर दो छक्के जड़े जिस वजह से हेनरी ने सिर्फ एक गेंद पर 14 रन खर्च दिये।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, यह घटना ऑस्ट्रेलिया की इनिंग के तीसरे ओवर में घटी। ऑस्ट्रेलिया के दोनों ही बल्लेबाज़ अटैकिंग बैटिंग कर रहे थे और इसी बीच मैट हेनरी बड़ी गलती कर बैठे। यहां हेनरी ने अपने ओवर की दूसरी ही गेंद नो बॉल डिलीवर की। वॉर्नर ने इस पर एक रन लिया था जिसके बाद हेड के पास अब स्ट्राइक थी।
Also Read: Live Score
अब हेड के पास बड़ा छक्का लगाने का पूरा मौका था और उन्होंने किया भी ऐसा ही। मैट हेनरी की गेंद पर जो कि एक फ्री हिट थी, हेड ने लॉन्ग ऑन की तरफ हवाई फायर करके छक्का बटोरा। यहां भी मैट हेनरी से गलती हुई और वह फ्री हिट पर भी नो बॉल कर बैठे जिस वजह से हेड को एक बार फिर बड़ा छक्का लगाने का फ्री टिकट मिला और उन्होंने अगली बॉल पर भी यह करके दिखाया। इस तरह महज़ एक गेंद पर हेनरी ने कुल 14 रन खर्च दिये। वहीं इस ओवर से उन्होंने पूरे 22 रन लुटाए। आपको यह भी बता दें कि हेड और वॉर्नर की जोड़ी अभी भी बल्लेबाज़ी कर रही है और वह मिलकर 15 ओवर तक 151 रन जोड़ चुके हैं।