37 साल के Matthew Wade ने करिश्मे को दिया अंज़ाम, सुपरमैन बनकर विकेट के पीछे पकड़ा बवाल कैच; देखें VIDEO

Updated: Sun, Dec 21 2025 19:29 IST
Matthew Wade

Matthew Wade Catch Video: बिग बैश लीग 2025-26 (BBL 2025-26) का आठवां मुकाबला रविवार, 21 दिसंबर को मेलबर्न रेनेगेड्स (Melbourne Renegades) और होबार्ट हरिकेन्स (Hobart Hurricanes) के बीच GMHBA स्टेडियम में खेला गया था जहां होबार्ट हरिकेन्स के 37 साल के विकेटकीपर खिलाड़ी मैथ्यू वेड (Matthew Wade) ने विकेट के पीछे एक बेहद ही हैरतअंगेज कैच पकड़ा। गौरतलब है कि उनके इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, मैथ्यू वेड का ये कैच मेलबर्न रेनेगेड्स की इनिंग के 13वें ओवर में देखने को मिला। होबार्ट के लिए ये ओवर कैप्टन नाथन एलिस करने आए थे जिन्होंने अपनी पांचवीं गेंद पर एक स्लो डिलीवर करके मेलबर्न रेनेगेड्स के बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ओलिवर पीक को फंसाया।

यहां ओलिवर पिक बॉल की रफ्तार और बाउंस से चकमा खा गए थे और उन्होंने गलत शॉट खेलते हुए उस पर अपने बैट का ऐज लगा दिया था। इसके बाद होना क्या था, वो बॉल विकेट के पीछे मैथ्यू वेड की तरफ गई जहां इस 37 साल के खिलाड़ी ने एक बेहद ही लंबी कूद लगाकर बॉल को एक हाथ से लपका। BBL के आधिकारिक एक्स अकाउंट से मैथ्यू वेड के इस कमाल के कैच का वीडियो साझा किया गया है जिसे आप नीचे देख सकते हो।

ऐसा रहा मैच का हाल: BBL के इस मुकाबले में होबार्ट हरिकेन्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी थी जिसके बाद मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम ने अपनी पारी के 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 145 रन बनाए। उनके लिए टिम सेफर्ट (34) और मोहम्मद रिज़वान (32) ने सबसे ज्यादा रन जोड़े।

Also Read: LIVE Cricket Score

यहां से अब ये मुकाबला जीतने के लिए होबार्ट की टीम को 146 रन बनाने थे जिसका पीछा करते हुए निखिल चौधरी ने 38 गेंदों पर 79 रन और बेन मैकडरमोट ने 33 गेंदों पर नाबाद 49 रनों की पारी खेली, जिसके दम पर टीम ने सिर्फ 13.5 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया और आसानी से मुकाबला जीता।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें