Kagiso Rabada: रबाडा के इशारों पर झूमा मेलबर्न, सैकड़ों फैंस ने एक साथ उतारी गन गेंदबाज़ की नकल; देखें VIDEO

Updated: Tue, Dec 27 2022 14:02 IST
Kagiso Rabada

Kagiso Rabada: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका (AUS vs SA) के बीच मेलबर्न टेस्ट में एक मज़ेदार घटना देखने को मिली। दरअसल, यहां मैच इन्जॉय करने आए दर्शक काफी एक्टिव दिखे और बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे गन गेंदबाज़ कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) के इशारों पर झूमते नज़र आए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जंगल में लगी आग की तरह वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में कगिसो रबाडा बाउंड्री पर तैनात नज़र आ रहे हैं। इसी दौरान 82वें ओवर में वह मेलबर्न की जनता से मज़े लेते हैं। दरअसल, रबाडा शरीर खोलने के लिए स्ट्रेचिंग करते हैं और बॉक्सिंग डे मैच इन्जॉय करने आई जनता उनकी नकल करती कैमरे में कैद होती है। रबाडा भी अवसर को भाप लेते हैं और फिर अपने इशारों पर फैंस को झूमाते हैं।

बता दें कि सीरीज के पहले मुकाबले में कगिसो काफी खतरनाक और अच्छी लय में नज़र आए थे। ब्रिसबेन टेस्ट में रबाडा ने मेजबानो के कुल 8 विकेट झटके थे। रबाडा ने पहले टेस्ट में अपनी रफ्तार और बाउंसर से डेविड वॉर्नर को खूब परेशान करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया था। हालांकि दूसरे टेस्ट में वह बहुत असरदार साबित नहीं हुए हैं। दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है और रबाडा के नाम महज़ 1 विकेट है।

Also Read: Roston Chase Picks Up His All-Time XI, Includes 3 Indians

मैच का हाल: मेलबर्न टेस्ट की बात करें यहां साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली इनिंग में महज़ 189 रन बनाए थे। जहां एक तरफ मेजबान टीम के गेंदबाज़ ने कहर ढाया था, वहीं अब साउथ अफ्रीका के गेंदबाज़ बेबस नज़र आ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक महज़ 3 विकेट के नुकसान पर 386 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिये हैं। डेविड वॉर्नर ने टीम के लिए दोहरा शतक जड़ा है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें