6,6,4,6,4,4: मिचेल मार्श का बल्ला बना हथौड़ा, जैक जार्विस को एक ओवर में ठोके 30 रन; देखें VIDEO

Updated: Thu, Sep 05 2024 11:17 IST
Mitchell Marsh

Mitchell Marsh Video: ऑस्ट्रेलिया और स्कॉटलैंड (AUS vs SCO 1st T20) के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला बीते बुधवार 5 सितंबर को The Grange Cricket Club में खेला गया था जहां मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 9.4 ओवर में 156 रन ठोककर 7 विकेट से जीत हासिल की। इस मैच में ट्रेविस हेड (Travis Head) और मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) के बीच 113 रनों की साझेदारी हुई और इन दोनों ने ही अपनी पारियों में 300 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन बनाए।

मिचेल मार्श ने एक ओवर में ठोके 30 रन

ऑस्ट्रेलिया के टी20 कैप्टन मिचेल मार्श एक विस्फोटक बल्लेबाज़ हैं और स्कॉटलैंड के खिलाफ भी उन्होंने बिल्कुल रहम नहीं दिखाया। मिचेल मार्श ने 12 बॉल पर 5 चौके और 3 छक्के ठोकते हुए 325 की स्ट्राइक रेट से 39 रन बनाए और इसमें से 30 रन तो उन्होंने सिर्फ एक ओवर में ही ठोके।

ये घटना ऑस्ट्रेलिया के पावरप्ले के पांचवें ओवर में घटी। स्कॉटलैंड के लिए ये ओवर जैक जार्विस करने आए थे। वो अपना पहला ओवर डाल रहे थे और इसी ओवर में मार्श ने तहलका मचा दिया। मार्श ने जार्विस की पहली ही गेंद से आक्रमक बैटिंग की और ओवर में तीन छक्के और तीन चौक जड़कर 30 रन बना डाले। आप इस घटना का वीडियो नीचे मैच की हाईलाइस्ट्स में 11 मिनट 29 सेकेंड से देख सकते हैं।

ट्रेविस हेड ने भी एक ओवर में ठोके 26 रन

ऑस्ट्रेलिया और स्कॉटलैंड के बीच पहले टी20 मैच में ट्रेविस हेड का आंतक देखने को मिला। उन्होंने महज़ 25 बॉल पर 12 चौके और 5 छक्के ठोककर 320 की स्ट्राइक रेट से 80 रन जड़े। इसी बीच उन्होंने स्कॉटलैंड के गेंदबाज़ ब्रैडली व्हील को अपना निशाना बनाया। ऑस्ट्रेलिया की इनिंग के छठे ओवर में व्हील के ओवर में हेड ने पांच चौके और एक छक्का मारकर पूरे 26 रन ठोक डाले।

9.4 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने जीता मैच

ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया था जिसके बाद स्कॉटलैंड ने 20 ओवर में 154 रन जोडे़। उनके लिए ओपनर जॉर्ज मुंसे (28) और मैथ्यू क्रॉस (27) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए सीन एबॉट ने 3 विकेट चटकाए। वहीं जेवियर बार्टलेट और एडम जाम्पा ने 2-2 विकेट झटके। रिले मेरेडिथ और कैमरून ग्रीन ने भी एक-एक विकेट अपने नाम किया।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इसके बाद बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका जेक फ्रेजर मैक्गर्क के रूप में लगा, लेकिन इसके बाद हेड और मार्श की तूफानी पारी ने मुकाबले एक तरफा कर दिया। आखिर में ऑस्ट्रेलिया ने महज़ 9.4 ओवर में 155 रनों का लक्ष्य हासिल करके 7 विकेट से जीत प्राप्त की।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें