VIDEO: मिचेल सेंटनर ने डाली ड्रीम डिलीवरी, जादूई गेंद से कर दिया मोहम्मद नबी को बोल्ड

Updated: Thu, Oct 19 2023 11:58 IST
VIDEO: मिचेल सेंटनर ने डाली ड्रीम डिलीवरी, जादूई गेंद से कर दिया मोहम्मद नबी को बोल्ड (Santner bowled Nabi)

Mitchell Santner Bowling Video: आईसीसी विश्व कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के 16वें मुकाबले में बीते बुधवार (18 अक्टूबर) को न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान (NZ vs AFG) को 149 रनों से बड़े अंतर से हराकर मुकाबला जीता। इस मैच में कीवी टीम की जीत में मिचेल सेंटनर (Mitchell Santner) ने अहमद भूमिका निभाई और 3 विकेट झटकने के साथ-साथ एक हैरतअंगेज कैच भी लपका। इसी बीच सेंटनर ने एक ड्रीम डिलीवर करके अफगानी टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी मोहम्मद नबी को बोल्ड किया जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सेंटनर की यह जादूई गेंद अफगानिस्तान की इनिंग के 31वें ओवर में देखने को मिली। अफगानी टीम अपने पांच विकेट पहले ही गंवा चुकी थी ऐसे में सभी को मोहम्मद नबी से खूब उम्मीदें थी। लेकिन यहां सेंटनर ने अफगान टीम की सभी उम्मीदें तोड़ते हुए नबी को बोल्ड कर डाला।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

सेंटनर की यह गेंद पिच से टकराकर हल्की टर्न हुई थी, लेकिन नबी उसे परख नहीं सके। यह गेंद नबी को चमका देते हुए निकल गई और फिर सीधा ऑफ स्टंप से जा टकराई जिसे देखकर नबी के भी होश उड़ गए यही वजह है अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि सेंटनर ने नवीन और फजलहक फारूकी का भी विकेट चटकाया। वहीं उन्होंने लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद पर हशमतुल्लाह शहीदी का एक गजब कैच भी लपका था।

पॉइंट्स टेबल का हाल

Also Read: Live Score

आपको बता दें कि न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान यानी विश्व कप 2023 का 16वां मुकाबला पूरा होने के बाद अब टूर्नामेंट की पॉइंट्स टेबल के टॉप पर एक बार फिर कीवी टीम ने अपनी जगह बना ली है। न्यूजीलैंड ने अपनी शुरुआती चारों ही मुकाबले जीत लिये हैं, जिसके बाद उनके पास सबसे ज्यादा चार अंक हैं। दूसरे नंबर पर भारत, तीसरे पर साउथ अफ्रीका और चौथे पर पाकिस्तान की टीम मौजूद है। पॉइंट्स टेबल पर सबसे नीचे श्रीलंका की टीम है जिसने अब तक एक भी मैच नहीं जीता है। वह अपने शुरुआती तीनों ही मैच हार चुकी है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें