कैच है या करिश्मा! SA20 में बाउंड्री पर पकड़ा गया बवाल कैच; देखें VIDEO

Updated: Sat, Jan 27 2024 10:44 IST
Mitchell Van Buuren Flying Catch

Mitchell Van Buuren Catch: पार्ल रॉयल्स के मिडिल ऑर्डर बैटर मिशेल वान बुरेन (Mitchell Van Buuren) ने बीते शुक्रवार SA20 2024 के 19वें मुकाबले में डरबन सुपर जायंट्स के विस्फोटक बल्लेबाज़ जोन-जोन स्मट्स (JJ Smuts) का बाउंड्री पर एक बेहद ही करिश्माई कैच पकड़ा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

 

दरअसल, बुरेन का ये कैच डरबन की इनिंग के 18वें ओवर में देखने को मिला। जोन-जोन स्मट्स तूफानी बैटिंग कर रहे थे और उन्होंने 39 गेंदों पर 52 रन ठोके। उन्होंने अपनी इनिंग में 7 चौके और एक छक्का जड़ा था। स्मट्स को देखकर ऐसा लग रहा था मानो वो रॉयल्स के खिलाफ एक बड़ा स्कोर बनाएंगे, और इसी मंशा से उन्होंने लुंगी एनगिडी की गेंद पर डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग की तरफ एक हवाई फायर किया था।

ये गेंद हवा में थी और सभी को ऐसा लग रहा था कि स्मट्स को पूरे छह रन मिलने वाले हैं, लेकिन यहां बुरेन एक दीवार बन गए। इस खिलाड़ी ने गेंद को देखकर पहले हवा में कूद लगाई और फिर बाउंड्री के अंदर ही गेंद को लपक लिया। इसी बीच उन्हें ये समझ आ गया था कि वो खुद को बैंलेस नहीं कर सकेंगे जिस वजह से उन्होंने गेंद को हवा में उड़ा दिया और फिर अपना बैलेंस बनाकर दोबारा कैच को पूरा किया। यही वजह है ये वीडियो अब वायरल हो रहा है।

Also Read: Live Score

बात करें अगर इस मुकाबले की तो बोलैंड पार्क में डरबन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था जिसके बाद उन्होंने डी कॉक(83) और स्मट्स (52) की पारियों के दम पर 20 ओवर में 190 रन स्कोरबोर्ड पर टांगे। इसके जवाब में पार्ल रॉयल्स की टीम सिर्फ 133 रन ही बना सकी और 19.3 ओवर में ऑल आउट होकर 57 रनों से मैच हार गई।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें