Mohammad Nabi ने एक पैर पर खड़ा होकर पकड़ा बवाल कैच, खुशी से पगला गए हार्दिक पांड्या
अफगानिस्तान के दिग्गज अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) आईपीएल 2024 (IPL 2024) में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का हिस्सा हैं। बीते मंगलवार नबी लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपनी बैटिंग से कुछ खास कमाल नहीं कर सके, लेकिन इसके बाद उन्होंने बॉलिंग करते हुए मार्कस स्टोइनिस का एक बड़ा विकेट चटकाया और इसी बीच एक गज़ब कैच पकड़कर भी सभी फैंस का दिल जीत लिया।
एक पैर पर खड़ा होकर पकड़ा कैच
39 वर्षीय मोहम्मद नबी एक बेहद फिट हैं और उन्होंने LSG के खिलाफ बाउंड्री पर केएल राहुल का बवाल कैच पकड़कर ये साबित कर दिया है। दरअसल, नबी का ये करिश्माई कैच लखनऊ सुपर जायंट्स की इनिंग के 8वें ओवर में देखने को मिला।
मुंबई इंडियंस के लिए कप्तान हार्दिक पांड्या बॉलिंग कर रहे थे। हार्दिक के ओवर की दूसरी बॉल पर केएल राहुल ने डीप मिड विकेट की तरफ एक बड़ा शॉट खेला था। केएल राहुल के बैट से बॉल टकराने के बाद हवा में काफी ऊंची उठ गई। डीप मिड विकेट की तरफ मोहम्मद नबी तैनात थे ऐसे में उन्होंने बॉल को हवा में देखकर और खुद को बाउंड्री के बेहद करीब पाकर एक पैर पर बैलेंस करके बॉल को पकड़ने का फैसला किया। नबी ने ये सुनिश्चित किया कि उनका पैर बाउंड्री लाइन को टच ना करे और हुआ भी ऐसा ही।
नबी ने एक बेहद शानदार कैच पकड़ लिया था जिसे देखकर मुंबई इंडियंस का खेमा और उनके फैंस खुशी से झूम उठे। दूसरी तरफ हार्दिक पांड्या के लिए ये मैच का पहला विकेट था और मुंबई इंडियंस के लिए भी बड़ी सफलता थी जिस वजह से वह बेहद खुश हुए और जोशिले अंदाज में केएल राहुल का विकेट सेलिब्रेट करते नज़र आए।
Also Read: Live Score
हालांकि इसके बावजूद मुंबई इंडियंस की टीम ये मैच आखिरी ओवर में 4 विकेट से हार गई। उन्होंने 20 ओवर में 144 रन बनाए थे जिसके जवाब में लखनऊ की टीम ने 19.2 ओवर में लक्ष्य हासिल करके जीत प्राप्त की।