Babar Azam पर भड़के मोहम्मद नबी, लाइव मैच में दे दी चेतावनी; देखें VIDEO

Updated: Mon, Oct 23 2023 17:51 IST
Mohammad Nabi

पाकिस्तान और अफगानिस्तान (PAK vs AFG) के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का 22वां मुकाबला खेला जा रहा है जहां पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) ने अपनी टीम के लिए 74 रनों की शानदार पारी खेली है। इसी बीच एक घटना ऐसी घटी जब अफगानिस्तान के अनुभवी गेंदबाज़ मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) बाबर आज़म को चेतावनी देते नजर आए।

दरअसल, यह घटना पाकिस्तान की इनिंग के 16वें ओवर की है। मोहम्मद नबी अफगानिस्तान के लिए अपना 5वां ओवर लेकर आए थे। यहां नबी ने यह गौर किया कि बाबर आज़म गेंद फेंकने से पहले ही क्रीज से बाहर निकल रहे हैं। ऐसे में नबी अपने ओवर की पहली गेंद डिलीवर करने से पहले ही अचानक रुक गए और यहां उन्होंने बाबर आज़म को क्रीज के अंदर रहने की चेतावनी दी।

आपको बता दें कि यहां पाकिस्तान कप्तान बाबर आज़म ने अपनी गलती को स्वीकारा और फिर वह नबी के कहने पर क्रीज के अंदर जाकर खडे़ हुए। यही वजह है अब इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। गौरतलब है कि बीते समय में दुनियाभर के गेंदबाज़ों ने इस पर काफी ध्यान दिया है कि नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़ा खिलाड़ी गेंद डिलीवर होने से पहले बाहर निकलकर रन लेने के लिए ना दौड़े।

Also Read: Live Score

हाल ही में मिचेल स्टार्क भी श्रीलंका के खिलाफ हुए मुकाबले में नॉन स्ट्राइकर पर बल्लेबाज़ को इसी तरह की चेतावनी देते नजर आए थे। बात करें पाकिस्तान और अफगानिस्तान मैच की तो पाकिस्तान ने यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी थी जिसके बाद पाकिस्तान ने कप्तान की 92 गेंदों पर 74 रनों की पारी के दम पर 50 ओवर में 282 रन बना लिये हैं। यहां से अब अफगानिस्तान को मैच जीतने के लिए 283  रन बनाने होंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें