Mohammad Nawaz को Fakhar Zaman से मिला धोखा, बांग्लादेशी टीम को ऐसे गिफ्ट कर दिया विकेट; देखें VIDEO
Moammad Nawaz Run Out Video: बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला (BAN vs PAK 1st T20I) बीते रविवार, 20 जुलाई को ढाका के शेर-ए-बांग्ला क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था जहां मेजबान टीम ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर धूल चटाई। गौरतलब है कि इस मुकाबले में पाकिस्तान के तीन खिलाड़ी रन आउट हुए जिसमें से एक मोहम्मद नवाज़ (Moammad Nawaz) भी थे। उनके रन आउट होने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
दरअसल, ये पूरी घटना पाकिस्तान की इनिंग के 8वें ओवर में घटी। बांग्लादेश के लिए ये ओवर मेहदी हसन करने आए थे जिनकी चौथी बॉल पर फखर जमान ने गेंद को डिफेंस करते हुए लेग साइड की तरफ खेला।
यहां मोहम्मद नवाज को यकीन था कि उनका साथी खिलाड़ी एक रन लेने के लिए जरूर दौड़ेगा, ऐसे में वो गेंद के बैट से टकराने के तुरंत बाद ही भाग गए। हालांकि यहां फखर जमान से मोहम्मद नवाज को धोखा मिला। दरअसल, फखर कोई भी रन लेने के मूड में नहीं थे, ऐसे में उन्होंने आधी पिच पर पहुंच चुके मोहम्मद नवाज को वापिस जाने को कह दिया।
इसके बाद होना क्या था, विकेटकीपर लिटन दास ने मौके का फायदा उठाया और जल्दी से गेंद को पकड़कर सीधा नॉन स्ट्राइकर एंड पर बॉलर की तरफ थ्रो कर दिया। बाकी का काम मेहदी हसन ने पूरा किया जिन्होंने गेंद लपककर तुरंत ही स्टंप्स उड़ा दिए। इस तरह मोहम्मद नवाज ने अपना विकेट बांग्लादेशी टीम को गिफ्ट किया जिसका वीडियो फैंस के बीच जमकर वायरल हो रहा है। आप ये वीडियो नीचे देख सकते हो।
बता दें कि इस मैच में पाकिस्तान टीम से सिर्फ मोहम्मद नवाज (5 बॉल पर 3 रन) ही नही्ं, बल्कि फखर जमान (34 बॉल पर 44 रन), और सलमान मिर्जा (10 बॉल पर 5 रन) भी रन आउट हुए। ये एक बड़ी वजह रही जिस कारण पाकिस्तानी टीम 19.3 ओवर में सिर्फ 110 रन बना पाई और आउट हो गई।
Also Read: LIVE Cricket Score
इसके बाद बांग्लादेश ने 15.3 ओवर में सिर्फ 3 विकेट के नुकसान 111 रनों का लक्ष्य हासिल किया और 7 विकेट और 27 बॉल रहते ये मैच जीता। कुल मिलाकर बांग्लादेश ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।