Mohammad Wasim ने रावलपिंडी में डाला बवाल बॉल, फटी रह गई Kusal Mendis की आंखें; देखें VIDEO
Mohammad Wasim Bowled Kusal Mendis Video: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज़ मोहम्मद वसीम जूनियर (Mohammad Wasim) ने रविवार, 16 नवंबर को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले (PAK vs SL 3rd ODI) में गज़ब की गेंदबाज़ी की और पूरे 3 विकेट चटकाए। गौरतलब है कि इसी बीच उन्होंने श्रीलंकाई कप्तान कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) को एक बवाल बॉल डालकर क्लीन बोल्ड किया जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये नज़ारा श्रीलंका की इनिंग के 25वें ओवर में देखने को मिला। यहां मोहम्मद वसीम अपने कोटे का पांचवां ओवर करने आए थे जिसकी पहली ही गेंद पर उन्होंने स्टंप्स को टारगेट करते हुए 138.2 KMPH की स्पीड से डिलीवर की। मोहम्मद वसीम की ये गेंद पिच से टकराने के बाद इनस्विंग होते हुए कुसल मेंडिस की तरफ गई जिसका श्रीलंकाई बल्लेबाज़ पर कोई जवाब नहीं था।
इसके बाद होना क्या था, कुसल मेंडिस गेंद को पूरी तरह मिस कर बैठे और 34 रनों के निजी स्कोर पर बोल्ड होकर आउट हुए। आउट होने के बाद कुसल मेंडिस का रिएक्शन देखने लायक था, क्योंकि उनकी आंखें फटी की फटी रह गई थी। आप नीचे इस घटना का वीडियो देख सकते हो।
बात करें अगर इस मुकाबले की तो तीसरे वनडे में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी जिसके बाद उन्होंने श्रीलंका को 45.2 ओवर में 211 रनों पर ऑल आउट किया। यानी यहां से उन्हें ये मुकाबला जीतने के लिए 212 रनों का लक्ष्य हासिल करना होगा।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): पथुम निसांका, कामिल मिशारा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, पवन रथनायके, कामिंडु मेंडिस, जेनिथ लियानगे, प्रमोद मदुशन, महीश थीक्षाना, ईशान मलिंगा, जेफरी वेंडरसे।
Also Read: LIVE Cricket Score
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): फखर जमान, हसीबुल्लाह खान (विकेटकीपर), बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, सलमान आगा, हुसैन तलत, फहीम अशरफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन अफरीदी (कप्तान), हारिस रऊफ, फैसल अकरम।