VIDEO: मोहम्मद शमी Rocked विल यंग Shocked, पहली गेंद पर शमी ने मचाया धमाल

Updated: Sun, Oct 22 2023 15:50 IST
Mohammed Shami

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच धर्मशाला के मैदान पर विश्व कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का मुकाबला खेला जा रहा है जहां मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को भी भारतीय प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। शमी, इस विश्व कप का अपना पहला मैच खेल रहे हैं जिसमें वह आते ही छा गए हैं। इस अनुभवी गेंदबाज़ ने अपनी पहली ही गेंद पर न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज़ विल यंग को बोल्ड करके पवेलियन का रास्ता दिखाया है।

यह घटना न्यूजीलैंड की इनिंग के 9वें ओवर में घटी। कप्तान रोहित शर्मा ने तीसरे गेंदबाज़ के तौर पर शमी के हाथों में बॉल सौंपी थी। अब तक भारतीय टीम को सिर्फ एक सफलता मिली थी और विल यंग आक्रमक रवैया अपनाते नजर आ रहे थे। लेकिन यहां जैसे ही विल यंग थोड़े आक्रमक होते वैसे ही शमी ने अपनी लहराती गेंद पर बल्लेबाज़ की गिल्लियां बिखेर दी।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

शमी की यह गेंद एक इनस्विंग डिलीवरी थी जो कि पिच से टकराकर तेजी से बल्लेबाज़ों को अंदर की तरफ आई। यहां विल यंग जब तक कोई शॉट खेलते तब तक शमी की गेंद उनके बैट का अंदरूनी किनारा लेकर सीधा स्टंप से जा टकराई। आउट होने के बाद विल यंग पूरी तरह हैरान नजर आए, मानों उन्हें यकीन नहीं हुआ कि वह आउट हो चुके हैं। यही वजह है इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

आपको बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम अपने शुरुआती चार मुकाबले जीत चुकी है, लेकिन टीम कॉम्बिनेशन के कारण शमी को प्लेइंग इलेवन में शामिल होने का मौका नहीं मिल रहा था। लेकिन पिछले मैच में हार्दिक पांड्या चोटिल हुए जिस वजह से आज शमी को खेलने का मौका मिला है। उन्होंने अच्छी शुरुआत की है, ऐसे में अब यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि वह कितने और विकेट चटका पाते हैं।

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

Also Read: Live Score

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रविंद्र, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें