'क्या ये 10 ओवर पुराना बॉल है?', LIVE MATCH में अंपायर से भिड़े DSP सिराज; देखें VIDEO

Updated: Sat, Jul 12 2025 11:21 IST
Mohammed Siraj

Mohammed Siraj Video: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला (ENG vs IND 3rd Test) लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम, लंदन में खेला जा रहा है जहां बीते शुक्रवार, 11 जुलाई को मुकाबले के दूसरे दिन टीम इंडिया के तेज गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) 10 ओवर पुरानी गेंद की खराब हालत देखकर नाराज़ हो गए और अंपायर को अपना गुस्सा दिखाते नज़र आए। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

दरअसल, ये पूरी घटना इंग्लैंड की इनिंग के 91वें ओवर के दौरान घटी। टीम इंडिया के ये ओवर मोहम्मद सिराज कर रहे थे जिन्होंने अपनी पांचवीं गेंद डालने के बाद मैदानी अंपायर को बॉल की हालत दिखाते हुए अपनी नाराज़गी जाहिर की। उन्होंने अंपायर से कहा कि "क्या ये 10 ओवर पुरानी बॉल है? सच में, इसमें ना सीम है और ना कुछ और।"

गौरतलब है कि लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया ने 80 ओवर के बाद नया गेंद लिया था जो कि सिर्फ 10 ओवर बाद ही बेहद खराब हालत में दिखा। यही वज़ह है सिर्फ मोहम्मद सिराज ही नहीं, बल्कि कैप्टन शुभमन गिल और जसप्रीत बुमराह भी बॉल की क्वालिटी से नाराज़ नज़र आए और अंपायर से इसकी शिकायत भी की। आप मोहम्मद सिराज का अंपायर से गुस्सा करते हुए वीडियो नीचे देख सकते हो।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Star Sports India (@starsportsindia)

Also Read: LIVE Cricket Score

बात करें अगर लॉर्ड्स टेस्ट की तो इंग्लैंड ने यहां टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी जिसके बाद उन्होंने अपनी पहली इनिंग में जो रूट की शानदार शतकीय पारी के दम पर 112.3 ओवर में 387 रन बनाए। इसके जवाब में भारतीय टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 43 ओवर खेले और 3 विकेट के नुकसान पर 145 रन जोड़े। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि लॉर्ड्स टेस्ट किस टीम के नाम होता है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें