Moises Henriques को किस्मत से मिला धोखा, बेहद ही Unlucky तरीके से हुए Run Out; देखें VIDEO
Moises Henriques Run Out Video: बिग बैश लीग के 15वें सीजन (BBL 2025-26) का आगाज हो चुका है जिसके पहले मुकाबले में पर्थ स्कॉर्चर्स (Perth Scorchers) की टीम ने रविवार, 14 दिसंबर को सिडनी सिक्सर्स (Sydney Sixer) के खिलाफ 10.1 ओवर में 114 रनों का लक्ष्य हासिल करके शानदार जीत अपने नाम दर्ज की। गौरतलब है कि इसी बीच सिडनी सिक्सर्स के कैप्टन मोइसेस हेंरीक्वेस (Moises Henriques) का एक बेहद ही अनलकी रन आउट देखने को मिला जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
ये घटना सिडनी सिक्सर्स की इनिंग के 5वें ओवर में घटी। पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए ये ओवर स्पिन गेंदबाज़ एश्टन एगर करने आए थे जिनकी चौथी गेंद पर जोश फिलिप ने एक बेहद ही ताकतवर स्ट्रेट शॉट खेला। फिलिप के बैट से टकराने के ये गेंद गोली की रफ्तार से गेंदबाज़ एगर की गई जहां वो कैच पकड़ने के मौके से चूक गए।
हालांकि इसी बीच मैदान पर वो हुआ जिसकी किसी ने भी उम्मीद नहीं की थी। दरअसल, ये बॉल एगर के हाथ को छूते हुई सीधा नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़ी विकेट से जा टकराई और सिडनी के कप्तान मोइसेस हेंरीक्वेस अपना विकेट खो बैठे। जी हां, आप बिल्कुल सही समझे, जब ये बॉल नॉन स्ट्राइकर एंड की विकेट पर लगी तब हेंरीक्वेस क्रीज लाइन से आगे निकले हुए थे। यही वज़ह है उन्हें 6 गेंदों पर 9 रनों के निजी स्कोर पर इस अनलकी तरीके से आउट होकर वापस पवेलियन लौटना पड़ा।
बात करें अगर इस मुकाबले की तो पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में हुआ ये मुकाबला बारिश के कारण 11-11 ओवर का खेला गया। इस मैच में मेजबान टीम पर्थ स्कॉर्चर्स ने ही टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद सिडनी सिक्सर्स की टीम ने 11 ओवर में 5 विकेट खोकर 113 रन बनाए। उनके अलावा हरफनमौला खिलाड़ी जैक एडवर्ड्स ने सबसे बड़ी पारी खेली और 21 गेंदों पर नाबाद 46 रन ठोके।
Also Read: LIVE Cricket Score
यहां से अब ये मुकाबला जीतने के लिए पर्थ स्कॉर्चर्स को 114 रनों का लक्ष्य हासिल करना था जिसका पीछा करते हुए कूपर कोनोली ने 31 गेंदों पर 3 चौके और 5 छक्के ठोकते हुए 59 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। कोनोली की इस पारी के दम पर पर्थ की टीम ने 10.1 ओवर में टारगेट हासिल किया और 5 विकेट से जीत प्राप्त की।