VIDEO: ये क्या कर रहा था बांग्लादेशी खिलाड़ी? केएल राहुल ने कर दी अंपायर से शिकायत

Updated: Sat, Dec 24 2022 12:41 IST
KL Rahul

IND vs BAN 2nd Test: केएल राहुल (KL Rahul) मैदान पर काफी शांत रहते हैं, लेकिन भारत बांग्लादेश दूसरे टेस्ट के दौरान बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज़ नाजमुल हुसैन शांतो (Najmul Hossain Shanto) ने ऐसी हरकत की जिससे राहुल का चेहरा भी लाल हो गया। दरअसल, नाजमुल हुसैन शांतो विकेट बचाने के लिए दूसरे दिन के आखिरी ओवर करने में देरी कर रहे थे ताकि अंपायर मैच रोक दे और उनकी इसी हरकत पर भारतीय कप्तान केएल राहुल नाराज हुए।

यह घटना बांग्लादेश की दूसरी पारी के 5वें ओवर में घटी। अभी यह ओवर शुरू नहीं हुआ था, लेकिन शांतो ने अपने बैट बदलने की इच्छा जाहिर की। बांग्लादेश का एक खिलाड़ी उनके लिए बैट के दूसरे ऑप्शन लेकर आया। यहां शांतो ने दो-तीन बैट चेक किए, लेकिन अंत में उन्होंने वही बल्ला दोबारा उठा लिया जिससे वह बल्लेबाज़ी कर रहे थे।

इस दौरान केएल राहुल भी कैमरे में कैद हुए। कप्तान केएल बल्लेबाज़ के करीब आए जिसके दौरान उन्होंने नाजमुल को वही बैट उठाते देखा जिससे वह खेल रहे थे। यहां वह नाराज हुए और उन्होंने तुरंत ऑन फील्ड अंपायर से बांग्लादेशी खिलाड़ी की हरकत की शिकायत कर दी। बता दें कि यहां शांतो रूके नहीं और बाद में भी समय बर्बाद करते कैमरे में कैद हुए।

Also Read: Roston Chase Picks Up His All-Time XI, Includes 3 Indians

इस मुकाबले की बात करें तो दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने बिना किसी नुकासन के 7 रन बनाए थे। मैच का तीसरा दिन शुरू हो चुका है। मेजबान टीम 102 रन बनाकर अपने 5 विकेट गंवा चुकी है। खबर लिखे जाने तक लिटन दास (15) और मेहदी हसन (00) बल्लेबाज़ी कर रहे हैं। बांग्लादेश भारत से 15 रन ज्यादा बना चुके हैं।   

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें