हवा में उड़ी BABY AB की हंसी, बाएं हाथ के गेंदबाज़ ने चंद पलों में बदल दी सुहानी कहानी; देखें VIDEO

Updated: Mon, Dec 12 2022 16:22 IST
Image Source: Google

बेबी एबी डेवाल्ड ब्रेविस (BABY AB) अपने आक्रमक क्रिकेट से दुनिया को दीवाना बना चुके हैं। यह 19 वर्षीय साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज़ फिलहाल टाइटंस के लिए CSA प्रोविंशियल वनडे चैलेंज डिवीजन वन में खेल रहा है। यहां बीते रविवार (11 दिसंबर) को उनका सामना नंद्रे बर्गर (Nandre Burger) के साथ हुआ। इस छोटी जंग के दौरान जहां डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) ने अपनी प्रतिभा दिखाई, वहीं कुछ पलों में उनकी मुस्कान को बर्गर ने हवा में उड़ा दिया।

दरअसल, यह घटना टाइटंस बनाम वेस्टर्न प्रोविंस के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान घटी जहां टाइटंस के लिए डेवाल्ड ब्रेविस ओपनिंग करने आए। बर्गर वेस्टर्न प्रोविंस के लिए पहला ओवर कर रहे थे और यहां बेबी एबी ने पहली गेंद पर धमाकेदार शुरुआत करते हुए अपने बल्ले का फेस दिखाकर खूबसूरत चौका लगा दिया। इस ओवर में गेंदबाज़ ने 11 रन लुटाए।

नंद्रे ने पहला ओवर महंगा किया था, जिसके बाद दूसरे ओवर में वह बदला लेने के उद्देश्य से लौटे, लेकिन यहां भी पहले ओवर का रिप्ले देखने को मिला। डेवाल्ड ने इस बाएं हाथ के गेंदबाज़ को पहली गेंद पर चौका जड़ दिया, लेकिन अब बर्गर ने बदला लिया। ओवर की अगली गेंद पर बर्गर ने अपनी बाहर निकलती गेंद पर डेवाल्ड को हैरान किया और विकेटकीपर के हाथों उन्हें कैच आउट करवाकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस दौरान डेवाल्ड मायूस नज़र आए। वहीं बर्गर अपना जोश दिखाकर सेलिब्रेट करते दिखे।

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

बता दें कि इस मैच में टाइटंस के बल्लेबाज़ फ्लॉप रहे। टाइटंस ने 50 ओवर क्रिकेट में महज़ 157 रन बनाए और सिर्फ 39 ओवर खेलकर ऑल आउट हो गए। इसके बाद वेस्टर्न प्रोविंस के लिए टोनी डी जॉर्जी ने सबसे ज्यादा 83 रन बनाए जिसके दम पर प्रोविंस की टीम ने 31.1 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाकर मैच अपने नाम दर्ज कर लिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें