Naseem Shah का रिवर्स स्विंग यॉर्कर देखा क्या? Roston Chase के उड़ गए थे तोते; देखें VIDEO

Updated: Wed, Aug 13 2025 12:11 IST
Image Source: Google

Naseem Shah Reverse Swing Yorker Video: वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला (WI vs PAK 3rd ODI) बीते मंगलवार, 12 अगस्त को त्रिनिदाद के ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था जहां मेहमान टीम के तेज गेंदबाज़ नसीम शाह (Naseem Shah) ने एक बेहद ही बवाल रिवर्स स्विंग यॉर्कर डालकर वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर रॉस्टन चेज (Roston Chase) को आउट किया। गौरतलब है कि इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

दरअसल, नसीम शाह का ये रिवर्स स्विंग यॉर्कर वेस्टइंडीज की इनिंग के 41वें ओवर में देखने को मिला। यहां नसीम पाकिस्तान के लिए अपने कोटे का सातवां ओवर करने आए थे जिसकी तीसरी गेंद पर उन्होंने रॉस्टन चेज को सीधा पैर पर बेहद ही कमाल का सटीक यॉर्कर मारा।

गौरतलब है कि नसीम के साथ से निकलने के बाद ये गेंद बेहद तेज रफ्तार से हवा में रिवर्स स्विंग होते हुए रॉस्टन चेज की तरफ गई जिससे कैरेबियाई खिलाड़ी पूरी तरह चमका खा गया। इसके बाद होना क्या था, वो गेंद रॉस्टन चेज के पैर से टकराई और फिर सीधा ऑफ स्टंप पर जा लगी। इसी के साथ ही उसके ऊपर रखे बेल्स जमीन पर गिर गए और रॉस्टन चेज आउट हुए।

आप नसीम के इस रिवर्स स्विंग यॉर्कर का वीडियो नीचे देख सकते हो जो कि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। ये भी जान लीजिए कि इस मुकाबले में नसीम थोड़े महंगे साबित हुए और उन्होंने 10 ओवर में 72 लुटाकर 2 विकेट हासिल किए। बात करें अगर रॉस्टन चेज की तो उन्होने 29 बॉल पर 36 रन बनाए और 6 ओवर गेंदबाज़ी करके 16 रन देते हुए 1 विकेट हासिल किया।

Also Read: LIVE Cricket Score

वेस्टइंडीज ने 202 रनों से जीता मैच: त्रिनिदाद के मैदान पर पाकिस्तान ने तीसरे वनडे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी थी जिसके बाद वेस्टइंडीज की टीम ने कप्तान शाई होप की नाबाद 120 रनों की पारी के दम पर 50 ओवर में 294 रन बनाए। इसके जवाब में पाकिस्तानी टीम 29.2 ओवर ही मैदान पर टिक सकी और 92 रनों पर ऑल आउट होते हुए 202 रनों से ये मैच हारी। ये भी जान लीजिए कि इसी के साथ वेस्टइंडीज ने ये सीरीज भी 2-1 से अपने नाम की।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें