'सब बहनों का एक भाई नसीम भाई-नसीम भाई' फैंस ने VIRAL किया Funny Video

Updated: Mon, Dec 05 2022 16:11 IST
Naseem Shah

Naseem Shah Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर ही ऐसे वीडियो वायरल होते हैं जिसमें फैंस अपने पसंदीदा क्रिकेटर को सपोर्ट करते नज़र आते हैं। इन्हीं के बीच कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो खिलाड़ियों से मस्ती भी करते हैं, एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दरअसल, यह वीडियो इंग्लैंड पाकिस्तान (Pak vs Eng 1st Test) रावलपिंडी टेस्ट से जुड़ा है जिसमें स्टेडियम में मैच इन्जॉय करने आए फैंस 19 वर्षीय तेज गेंदबाज़ नसीम शाह (Naseem Shah) से मज़े लेते कैमरे में कैद हुए हैं।

वायरल हुए वीडियो में नसीम शाह फील्डिंग करते देखे जा सकते हैं। इसी दौरान इस पाकिस्तानी गेंदबाज़ को कुछ फैंस अपने कैमरे में कैद करते हुए मज़ेदार कमेंट करते हैं। स्टेडियम में गेम इन्जॉय करने आए फैंस जोर-जोर से कहते हैं, 'सभी बहनों का एक भाई नसीम भाई, नसीम भाई... सभी बहनों का एक भाई नसीम भाई, नसीम भाई...' यह सुनकर नसीम शाह भी मुड़कर देखते हैं और सिर झुकाकर रिएक्ट करते हैं।

उर्वशी संग जुड़ा था नाम: हाल ही में 19 वर्षीय नसीम शाह का नाम बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला के साथ जुड़ा था। दरअसल बॉलीवुड अदाकार ने नसीम शाह से जुड़ा एक वीडियो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया था जिसके बाद दोनों का नाम जोड़ा गया। हालांकि नसीम और उर्वशी दोनों ने ही यह साफ किया कि वह एक साथ नहीं हैं। नसीम ने तो यह तक कह दिया था कि वह उर्वशी रौतेला को जानते तक नहीं।

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

पत्रकार ने लगाई भी वाट: पाकिस्तान इंग्लैंड मैच के दौरान नसीम शाह से जुड़ा एक वीडियो सुर्खियों में आया था जिसमें एक वरिष्ठ पत्रकार पाकिस्तानी गेंदबाज़ पर आग बबूला होते देखे गए। दरअसल, उन्होंने नसीम से पिच को लेकर सवाल किया था, लेकिन इस दौरान गेंदबाज़ ने उन्हें रोककर मज़ाक किया। इस कारण पत्रकार को बुरा लगा और वह फूट पड़े।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें