नेपाली गेंदबाज ने ये क्या किया? यशस्वी जायसवाल के भी उड़ गए होश; देखें VIDEO

Updated: Tue, Oct 03 2023 12:12 IST
Karan KC Bowling

Karan KC Bowling: चीन में खेले जा रहे एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) में आज मंगलवार (3 अक्टूबर) को हांग्जो के पिंगफेंग कैम्पस क्रिकेट फील्ड पर (एशियन गेम्स पुरुष टी-20 इंटरनेशनल 2023) पहले क्वार्टर फाइनल में भारत ने नेपाल (IND vs NEP) को 23 रनों से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है। इस मैच में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करके 49 गेंदों पर शतकीय पारी खेली। लेकिन इसी बीच नेपाली गेंदबाज़ करण केसी (Karan KC) ने एक ऐसी गेंद डिलीवर की जिस पर जायसवाल के भी होश उड़ गए।

दरअसल, यह घटना भारतीय पारी के 8वें ओवर में घटी। करण केसी नेपाल के लिए यह ओवर कर रहे थे। यशस्वी अपना अर्धशतक पूरा कर चुके थे और लगातार बड़े शॉट्स खेलकर रन बना रहे थे, ऐसे में करण केसी ने यशस्वी को रोकने के लिए एक नया प्लान अजमाया। दरअसल, यहां केसी ने ओवर की पांचवीं गेंद पर अंपायर के बगल से ही गेंद डिलीवर कर दी।

यशस्वी इसके लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं थे। उन्होंने अपना बल्ला जरूर घुमाया, लेकिन वह करण की सरप्राइज डिलीवरी से भौचक्के रह गए और गेंद को मिस कर बैठे। यही वजह है अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि भले ही यहां नेपाली गेंदबाज ने यशस्वी को चौंका दिया हो, लेकिन वह कुल मिलाकर बहुत महंगे साबित हुए और उन्होंने महज 2 ओवर करके 23 रन लुटाए।

Also Read: Live Score

बात करें अगर इस मुकाबले की तो भारत ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर यशस्वी जायसवाल के शतक के दम पर 202 रन बनाए थे। इसके जवाब में नेपाल के खिलाड़ी 20 ओवर में 179 रन ही बना सके और 23 रनों से यह मैच गंवा बैठ। इस जीत के साथ अब भारतीय क्रिकेट टीम एशियन गेम्स 2023 के सेमीफाइनल में अपनी जगह बना चुकी है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें