विराट के बाद अब इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने उतारी बुमराह के एक्शन की नकल, बाएं हाथ से फेंकी वाइड यॉर्कर, देखें VIDEO

Updated: Mon, Apr 04 2022 15:14 IST
Image Source: Google

भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह अपनी घातक गेंदबाज़ी और ऑर्थोडॉक्स एक्शन के लिए जाने जाते हैं। इस गेंदबाज़ ने दुनियाभर के दिग्गज बल्लेबाज़ों को अपनी यॉर्कर के दम पर घुटने के बल गिरने पर मजबूर किया है। यहीं कारण है बुमराह सिर्फ फैंस के बीच ही नहीं बल्कि दिग्गज क्रिकेट स्टारों के बीच भी काफी पसंद किए जाते हैं। कई मौके पर क्रिकेटर्स को जसप्रीत बुमराह का एक्शन काफी करते हुए देखा गया है और अब हाल ही में भी एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दरअसल, Sheffield Shield 2021-22 का फाइनल मैच वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया और विक्टोरिया के बीच खेला गया था। जो कि ड्रॉ रहा, लेकिन मैच के दौरान वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की दूसरी इनिंग के बीच विक्टोरिया के प्लेयर निक मैडिन्सन पारी के 161 ओवर में गेंदबाज़ी करते हुए मज़ेदार अंदाज में जसप्रीत बुमराह का एक्शन कॉपी करते नज़र आए। हालांकि इस कोशिश में वह सही तरीके से कामियाब नहीं हो सके और उनकी यॉर्कर बॉल बल्लेबाज़ हार्डी से काफी दूर वाइड की तरफ चली गई। लेकिन इसके बावजूद गेंदबाज़ी की इस हरकत को देखकर उनके साथी खिलाड़ी अपनी हंसी नहीं रोक सके और खिलखाकर मुस्कुराते नज़र आए। जिस वज़ह से अब यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब किसी खिलाड़ी ने जसप्रीत बुमराह के एक्शन की नकल करने की कोशिश की हो। मैडिन्सन से पहले भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली भी कई मौको पर बुमराह के एक्शन की नकल करते हुए कैमरे में कैद हो चुके है। बात करें अगर मैडिन्सन की तो वह अपनी बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते हैं और बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाज़ी भी करते हैं।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

गौरतलब है कि इस मैच में विक्टोरिया की टीम ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया था, जिसके बाद वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने कैमरन बेनक्रॉफ्ट(141) की पारी के दम पर अपनी पहली इनिंग में 386 रन बनाए। जिसके जवाब में विक्टोरिया ने 306 रन स्कोरबोर्ड पर टांगे। मैच में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी की और 400 रन बना दिए जिसके बाद यह मैच ड्रॉ पर खत्म हो गया। हालांकि इसके बावजूद विक्टोरिया को इस साल विजेता घोषित करते हुए ट्रॉफी से नवाजा गया है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें