WATCH: ये है माही मैजिक! मैदान पर आते ही उठी 'थाला-थाला' की गूंज; देखने लायक था नीता अंबानी का रिएक्शन

IPL के 18वें सीजन का तीसरा मुकाबला बीते रविवार, 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच CSK के होम ग्राउंड चेपॉक स्टेडियम में खेला गया जहां एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का जलवा देखने को मिला। आपको बता दें कि इस मैच में जब धोनी बैटिंग करने मैदान पर आए तब पूरा स्टेडियम जोश से भर गया और उनके लिए चीयर करता दिखा। इसी बीच मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी का रिएक्शन भी कैमरे में कैद हुआ जो कि देखने लायक था।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसके देखा जा सकता है कि महेंद्र सिंह धोनी बैट लेकर बाउंड्री के पास खड़े होते हैं। दरअसल, वो इंतज़ार कर रहे थे कि अंपायर रविंद्र जडेजा के विकेट पर अपना आखिरी दें और फिर वो ग्राउंड के अंदर बैटिंग करने जाए। इसी बीच वीडियो में पीछे नीता अंबानी को देखा जा सकता है।
गौरतलब है कि कुछ ही देर बाद एक अंपायर धोनी को ये क्लिर करते हैं कि रविंद्र जडेजा सही तरीके से रन आउट किए गए हैं, जिसके बाद धोनी मैदान के अंदर अपना पहला कदम रखते हैं। बस इतना ही होता है और मैदान धोनी के नाम से गूंजने लगता है। फैंस जिस जोश से धोनी की एंट्री पर शोर मचाते हैं वो इतना भयंकर होता है कि मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी दंग रह जाती हैं और उन्हें अपने कान बंद करने पड़ जाते हैं। यही वज़ह है ये वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस के बीच काफी वायरल हो रहा है।
आपको बता दें कि इस मुकाबले में धोनी ने सिर्फ 2 बॉल का सामना किया, लेकिन वो नाबाद रहते हुए कोई रन नहीं बना पाए। हालांकि फैंस को थाला की एक लाइटनिंग फास्ट स्टपिंग देखने को मिली जिसके दम पर उन्होंने विपक्षी टीम के कैप्टन सूर्यकुमार यादव को वापस पवेलियन भेजा। देखें लाइव स्कोर
ऐसा रहा मैच का हाल
बात करें अगर इस मुकाबले की चेन्नई सुपर किंग्स ने चेपॉक में टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया था जिसके बाद उन्होंने 20 ओवर में तिलक वर्मा (31 रन), सूर्यकुमार यादव (29 रन), दीपक चाहर (28) की पारियों के दम पर 155 रन बनाए।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इसके जवाब में सुपर किंग्स के लिए रचिन रविंद्र (नाबाद 65 रन) और ऋतुराज गायकवाड़ (53 रन) ने अर्धशतकीय पारी जिसके दम पर उन्होंने 19.1 ओवर में लक्ष्य हासिल करके जीत प्राप्त कर ली।