NKR ने मारी चीते की तरह छलांग, मयंक अग्रवाल का लपका करिश्माई कैच; देखें VIDEO
IPL 2024 में धमाल मचाने वाले नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) इंडिया बी के लिए दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy 2024) खेल रहे हैं। वो टूर्नामेंट के पहले मैच में अपनी बैटिंग और बॉलिंग से कुछ खास कमाल नहीं कर पाए, लेकिन अपनी गज़ब फील्डिंग से कुछ हद तक उन्होंने जरूर भरपाई की। NKR ने India A की दूसरी इनिंग में स्लिप पर फील्डिंग करते हुए मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) का एक बेहद ही बवाल कैच पकड़ा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
Nitish का ये कैच India A की दूसरी इनिंग के दूसरे ही ओवर में देखने को मिला। उनकी टीम के लिए यश दयाल बॉलिंग कर रहे थे जिन्होंने मयंक अग्रवाल को फंसाकर एक बाहर निकलती बॉल पर बैट का ऐज लगवा दिया था।
मयंक के बैट से टकराने के बाद ये बॉल सीधा स्लिप पर गई जहां नीतीश कुमार रेड्डी तैनात थे। बॉल को अपनी तरफ आता देख NKR ने एक तूफानी डाइव लगाई और फिर गोली की रफ्तार से निकलती बॉल को गज़ब तरीके से एक हाथ से ही लपक लिया। जब उन्होंने ऐसा किया तब एक बार को बॉल गिरने वाला था, लेकिन नीतीश ने ऐसा होने नहीं दिया। ये कैच देखकर उनके साथी और कमेंटेटर्स तक हैरान रह गए। यही वजह है इस घटना का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
बात करें अगर बैट और बॉल से नीतीश के प्रदर्शन की तो वो पहली इनिंग में बल्लेबाज़ी करते हुए गोल्डन डक पर आकाश दीप की बॉल पर आउट हुए थे और दूसरी इनिंग में खलील अहमद ने उनका शिकार किया। इस दौरान उन्होंने 41 बॉल मैदान पर टिककर 19 रनों की पारी खेली। दूसरी तरफ बॉलिंग से भी वो प्रभाव नहीं डाल पाए। उन्होंने पहली इनिंग में 11 ओवर में 19 रन दिये थे, लेकिन उनके खाते में एक भी विकेट नहीं आया।