प्रकृति ने भी किया क्रिकेट से मजाक, लाइव मैच में हुआ जादू; देखें VIDEO

Updated: Thu, Dec 15 2022 15:32 IST
Nic Maddinson

क्रिकेट के मैदान पर कई बार अजीबोगरीब घटनाएं देखने को मिली है और अब इन अजीबोगरीब किस्सों की लिस्ट में एक ओर किस्सा जुड़ चुका है। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश लीग (Big Bash League) टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला मेलबर्न रेनेगेड्स (Melbourne Renegades) और ब्रिसबेन हीट (Brisbane Heat) के बीच खेला जा रहा है जिसके दौरान प्राकृति ने क्रिकेट से मजाक किया। इस घटना का वीडियो कैमरे में कैद हुआ और अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यह घटना मेलबर्न रेनेगेड्स की पारी के 9वें ओवर में घटी। कप्तान निक मैडिन्सन बल्लेबाज़ी कर रहे थे। इसी बीच ओवर की दूसरी गेंद पर अपने आप एक बेल स्टंप से नीचे गिर गया। बल्लेबाज़ पूरी तरह हैरान था, क्योंकि उनका पैर या गेंद विकेट से नहीं टकराई थी। ऐसे में बड़ी स्क्रीन पर रिप्ले देखा गया जिसके बाद यह पता चला कि यहां प्राकृति ने खिलाड़ियों के साथ मजाक किया है।

दरअसल, यह पूरी घटना मैदान पर बह रही तेज हवाओं के कारण हुई। हवाएं काफी तेज थी और इसी बीच जब मैडिन्सन अपने शॉट को खेलना का प्रयास कर रहे थे, तभी बेल्स हवाओं के धक्के को सह नहीं सकी और नीचे गिर गई। इस घटना पर नज़र डालने के बाद थर्ड अंपायर ने फैसला सुनाया और बल्लेबाज़ को नॉन आउट का फैसला दिया।

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

बता दें कि अपनी पारी में निक मैडिन्सन 177.55 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। मैडिन्सन ने 49 गेंदों पर तूफानी बल्लेबाज़ी करके 87 रन ठोके। रेनेगेड्स के कप्तान के बैट से 10 चौके और 3 बड़े छक्के देखने को मिले। इस पारी के दम पर मेलबर्न रेनेगेड्स ने 20 ओवर में 7 विकेट खोलकर कुल 166 रन बनाए। यह मैच जीतने के लिए ब्रिसबेन हीट को 167 रनों का टारगेट हासिल करना होगा। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें