Richa Ghosh का कमाल कैच देखा क्या? बल्लेबाज का हुआ पतन; देखें VIDEO

Updated: Sat, Aug 19 2023 16:06 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड में द हंड्रेड 2023 (महिला) टूर्नामेंट खेला जा रहा है जिसमें भारतीय टीम के कई खिलाड़ी भी शामिल हैं। इन्हीं में से एक हैं विकेटकीपर बैटर ऋचा घोष। 19 वर्षीय ऋचा एक आक्रमक बल्लेबाज हैं, जो कि विकेट के पीछे ग्लव्स के साथ भी करिश्मा करती है। एक बार फिर ऐसा ही देखने को मिला है। दरअसल, सोशल मीडिया पर ऋचा घोष का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह एक गजब कैच लपकती नजर आई हैं। 

दरअसल, ऋचा का यह कैच द हंड्रेड के 24वें मुकाबले में देखने को मिला। यह मैच लंदन स्पिरिट और नॉर्दन सुपरचार्जर्स के बीच खेला गया था। नॉर्दन सुपरचार्जर्स की इनिंग के दौरान सारा ग्लेन ने 79वीं गेंद पर बैटर ऐलिस डेविडसन-रिचर्ड्स को फंसाया। ऐलिस ने एक रचनात्मक शॉट खेलने की कोशिश में गेंद को ऊंचा उठा दिया। इसी बीच ऋचा ने मौका देखा और फिर कैच लपकने के लिए आगे कूदकर डाइव लगा दी।

यहां एक क्विक रिएक्शन की जरूरत थी जो कि ऋचा घोष द्वारा दुनिया ने देखा। ऋचा ने पलक झपकने की देरी तक में एक गजब कैच पकड़ा जिसे देखकर बल्लेबाज के भी होश उड़ गए और ऋचा की टीम खुशी से झूम उठी। यही वजह है अब हर कोई इंडियन विकेटकीपर की खूब तारीफ कर रहा है। यह वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। बता दें कि इससे पहले ऋचा ने मैदान पर 15 गेंदों पर 140 की स्ट्राइक रेट से 21 रनों की भी पारी खेली थी।

Also Read: Cricket History

बात करें अगर इस मुकाबले की तो नॉर्दन सुपरचार्जर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था जिसके बाद लंदन स्पिरिट की टीम ने एमेलिया केर (60) के तूफानी अर्धशतक के दम पर 135 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए। इसके जवाब में नॉर्दन सुपरचार्जर्स के लिए जेमिमा (30) और फोएबे लिचफील्ड (38) ने अच्छी पारी खेली जिसके दम पर उनकी टीम ने एक गेंद रहते लक्ष्य हासिल करके जीत अपने नाम कर ली।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें