Pat Cummins की दर्दनाक कहानी सुनकर हैरान रह गए हार्दिक पांड्या, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ VIDEO
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने वानखेड़े के मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर 7 विकेट से मैच जीता जिसके बाद एमआई और एसआरएच के खिलाड़ी आपस में बातचीत करते नज़र आए। इसी बीच पैट कमिंस (Pat Cummins) ने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को अपनी कटी हुई उंगली के पीछे की कहानी सुनाई जिसको सुनकर हार्दिक पांड्या पूरी तरह हैरान रह गए।
सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव पैट कमिंस से बात करते हुए उनसे उनकी मिडिल फिंगर का ऊपरी हिस्सा कटे होने के बारे में पूछते दिखे। यहां पैट कमिंस ने हार्दिक और सूर्यकुमार को बताया कि उनके साथ ये घटना कैसे घटी जिसे सुनकर एक पल को हार्दिक पूरी तरह घबरा गए और उनके रिएक्शन से ऐसा लगा कि जैसे वो कमिंस के दर्द को महसूस भी कर रहे हो।
इस दौरान पैट कमिंस हार्दिक और सूर्यकुमार यादव को करीब से अपनी कटी हुई उंगली को दिखाते हुए भी कैमरे में कैद हुए। यही वजह है अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि पैट कमिंस ने बचपन में ही अपने दाएं हाथ की मिडिल फिंगर का ऊपरी हिस्सा खो दिया था। ये घटना तब घटी थी जब उनकी उंगली दरबाजे के बीच में आ गई थी।
कमिंस ने इस घटना पर कई बार खुलकर भी बात की है। कमिंस ने बताया था कि 'जब मैं तीन या चार साल का था, तब मैंने अपनी उंगली खोई थी। दरवाजे के बीच में मेरी उंगली आ गई थी और मेरी उंगली से लगभग एक सेंटीमीटर का हिस्सा कट गया था और तब से मेरी उंगली ऐसी ही है।'
Also Read: Live Score
आपको बता दें कि अपनी तेज गेंदबाजी से दुनियाभर के बल्लेबाजों में खौफ भरने वाले कमिंस से जब पूछा गया कि क्या कटी उंगली उनकी गेंदबाजी पर प्रभाव डालती है तब इस सवाल का भी कमिंस ने जवाब दिया। कमिंस ने कहा, 'यह वास्तव में मुझे प्रभावित नहीं करती है क्योंकि अन्य उंगली भी इसी के जितनी लंबी हैं।'