VIDEO: 'ये होती है परफेक्ट यॉर्कर', बल्लेबाज़ के भी उड़े होश; 3 सेकंड तक नहीं कर सका यकीन

Updated: Thu, Oct 20 2022 11:44 IST
Cricket Image for VIDEO: 'ये होती है परफेक्ट यॉर्कर', बल्लेबाज़ के भी उड़े होश; 3 सेकंड तक नहीं कर (Pathum Nissanka)

टी-20 वर्ल्ड कप में अब तक नीदरलैंड्स के गेंदबाज़ों ने क्रिकेट पंडितों को खूब प्रभावित किया है। इस टूर्नामेंट के राउंड 1 के 9वें मुकाबले के दौरान भी ऐसा ही देखने को मिला। दरअसल, नीदरलैंड्स के गेंदबाज़ पॉल वान मीकेरेन ने श्रीलंकाई बल्लेबाज़ को एक बेहद ही शानदार यॉर्कर पर आउट किया. इस घटना के दौरान बल्लेबाज़ बिल्कुल ही बेबस नज़र आया। बैटर के पास गेंदबाज़ की परफेक्ट यॉर्कर का कोई भी जवाब नहीं था। यह गेंद उस तेजी से विकेट से जाकर टकराई कि लंकाई बल्लेबाज़ अपना बैट समय से नीचे तक नहीं लेकर आ सका था।

146 kph की स्पीड से फेंकी थी यॉर्कर: पॉल वान मीकेरेन ने यह गेंद श्रीलंका की पारी के 7वें ओवर में डिलीवर की थी। इस ओवर की तीसरी गेंद पर पथुम निसांका उनके सामने थे। नीदरलैंड्स का यह गेंदबाज़ लगातार ही अपनी रफ्तार से बल्लेबाज़ को परेशान कर रहा था। तीसरी गेंद पर उन्होंने निसांका को यॉर्कर फेंकने का प्लान बनाया। मीकेरेन की गेंद लहराती हुई बल्लेबाज़ को अंदर की तरफ आई और फिर सीधा विकेट से टकरा गई। इस दौरान बल्लेबाज़ का बैट नीचे तक नहीं आ सका था और आउट होने के बाद वह हक्का-बक्का नज़र आया।

लगातार झटके विकेट: पॉल वान मीकेरेन ने अपनी यॉर्कर से निसांका को क्लीन बोल्ड करने के बाद ओवर की अगली ही गेंद पर मैदान के अंदर आए नए बल्लेबाज़ धनंजय डी सिल्वा को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया। यह गेंद सीधा डी सिल्वा के पैड पर जाकर लगी थी जिसके बाद वह विकेट के सामने पाए गए। अंपायर ने अपनी उंगली उठाई और श्रीलंकाई बल्लेबाज़ को पवेलियन लौटना पड़ा।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

Also Read: Live Cricket Scorecard

बता दें कि इस मैच में पॉल वान मीकेरेन नीदरलैंड्स के सबसे सफल गेंदबाज़ रहे। इस दाए हाथ के खिलाड़ी ने अपने कोटे के चार ओवर में महज 25 रन खर्चकर 2 विकेट अपने नाम किए। श्रीलंकाई बल्लेबाज़ पॉल की 24 गेंदों में से सिर्फ 3 गेंदों पर ही बाउंड्री प्राप्त कर सके। पॉल की 11 गेंद डॉट डिलीवरी थी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें