Phil Salt ने मारा 103 मीटर लंबा मॉन्स्टर छक्का, ग्राउंड के बाहर गिरी गेंद; देखें VIDEO
Phil Salt 103M Six Video: द हंड्रेड 2025 टूर्नामेंट (The Hundred 2025) का 5वां मुकाबला बीते शनिवार, 9 अक्टूबर को लंदन के केनिंग्टन ओवल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था जहां मैनचेस्टर ओरिजिनल्स (Manchester Originals) के कप्तान फिल साल्ट (Phil Salt) ने 1 चौका और 3 छक्के ठोकते हुए 41 रनों की तूफानी पारी खेली। गौरतलब है कि इसी बीच फिल साल्ट ने एक 103 मीटर लंबा छक्का भी जड़ा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल, ये नज़ारा मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की इनिंग की 7वीं गेंद पर देखने को मिला। ओवल इनविंसिबल्स के लिए ये बॉल साकिब महमूद ने डाली थी जिस पर फिल साल्ट ने पुल शॉट खेलते हुए स्क्वाड लेग की तरफ एक बड़ा छक्का मारा।
गौरतलब है कि फिल साल्ट के बैट से टकराने के बाद ये गेंद 103 मीटर दूर सीधा स्टेडियम के बाहर जाकर गिरी, जिसका वीडियो खुद द हंड्रेड ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से साझा किया है।
इस वीडियो को आप नीचे देख सकते हो। बता दें कि इस मुकाबले में फिल साल्ट ने 32 बॉल पर 1 चौका और 3 छक्के की मदद से 41 रन बनाए।
बात करें अगर इस मुकाबले की तो लंदन के केनिंग्टन ओवल में ओवल इनविंसिबल्स ने कैप्टन सैम बिलिंग्स ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी जिसके बाद मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की टीम ने फिल साल्ट की 41 रनों की पारी के दम पर 100 बॉल पर 10 विकेट खोकर 128 रन बनाए।
Also Read: LIVE Cricket Score
इसके जवाब में ओवल इनविंसिबल्स के लिए विल जैक्स ने 26 बॉल पर 61 रन और तवांडा मुयेये ने 28 बॉल पर नाबाद 59 रनों की पारी खेली, जिसके दम पर ओवल की टीम ने बेहद ही आसानी से 57 बॉल पर 129 रनों का लक्ष्य हासिल किया और सिर्फ एक विकेट के नुकसान पर 9 विकेट से ये मैच जीता।