आयरलैंड टूर से पहले इंडियन टीम के लिए आई अच्छी खबर, आग उगल रहे हैं प्रसिद्ध कृष्णा; देखें VIDEO
वेस्टइंडीज टूर खत्म होने के बाद अब इंडियन टीम आयरलैंड के टूर पर रवाना होगी। भारत और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है जिसका पहला मुकाबला 18 अगस्त को मालाहाइड क्रिकेट क्लक ग्राउंड पर खेला जाएगा। इस टूर से पहले ब्लू आर्मी के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें टीम के गन गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा इंजरी से उभरने के बाद पूरे रंग में नजर आ रहे हैं और कमाल की गेंदबाजी करते दिखे हैं।
जी हां, आयरलैंड दौरे से पहले कृष्णा का फॉर्म देखने को मिला है। भारतीय टीम का यह युवा गेंदबाज बीते लंबे समय में चोटिल होने के कारण क्रिकेट से दूर था, लेकिन अब उनकी मैदान पर वापसी हो चुकी है। बीते रविवार को KSCA (कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ) के महाराजा ट्रॉफी टी-20 टूर्नामेंट में कृष्णा ने अपनी गेंदबाजी की क्षमता दिखाई। यह मैच हुबली टाइगर्स और मैसूर वारियर्स के बीच खेला गया था।
इस टूर्नामेंट में प्रसिद्ध कृष्णा मैसूर वारियर्स टीम का हिस्सा हैं और उन्होंने अपने पहले ही ओवर में विपक्षी टीम के सलामी बल्लेबाज को क्लीन बोल्ड करके उनका शिकार किया। प्रसिद्ध ने बाएं हाथ के बल्लेबाज लवनिथ सिसौदिया को एक तेज तर्रार इनस्विंग गेंद फेंकी जिस पर बल्लेबाज डिफेंस करना चाहता था। लेकिन यह गेंद तेजी से अंदर को आई और बल्लेबाज को चमका देते हुए सीधा स्टंप से टकरा गई।
इस मुकाबले में प्रसिद्ध कृष्णा ने 2 ओवर में महज 13 रन दिये और एक विकेट झटका। हालांकि उनकी टीम का दूसरा कोई भी खिलाड़ी विकेट नहीं चटका सका और प्रसिद्ध की टीम यह मैच DLS विधि के तहत हार गई। हुबली टाइगर्स ने 9 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया।
आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया- जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और आवेश खान
भारत-आयरलैंड टी20 सीरीज का शेड्यूल
18 अगस्त- पहला टी20 (डबलिन), भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे
20 अगस्त- दूसरा टी20 (डबलिन), भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे
Also Read: Cricket History
23 अगस्त- तीसरा टी20 (डबलिन), भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे