WATCH: 25 बॉल पर 50 रन! शशांक सिंह ठोक चुके थे हाफ सेंचुरी, लेकिन डगआउट में किसी ने ताली तक नहीं बजाई

Updated: Fri, Apr 05 2024 16:18 IST
Shashank Singh

32 वर्षीय शशांक सिंह ने बीते गुरुवार (4 अप्रैल) को गुजरात टाइटंस के खिलाफ नाबाद 61 रन बनाए और पंजाब किंग्स को अहमादबाद में खेले गए मुकाबले में जीत दिलवाने में अहम भूमिका निभाई। शशांक सिंह ने महज़ 25 गेंदों पर 200 की स्ट्राइक रेट से तूफानी अंदाज में रन बनाकर अपना अर्धशतक भी पूरा किया था, लेकिन इस बीच पंजाब किंग्स का डगआउट पूरा गुम-सुम नज़र आया और उन्होंने शशांक के लिए ताली तक नहीं बजाई।

वायरल हुआ पंजाब किंग्स के डगआउट का वीडियो

ये घटना पंजाब किंग्स की इनिंग के 18वें ओवर में देखने को मिली। शशांक और आशुतोष की जोड़ी मैदान पर थी। इसी बीच शशांक ने 25 गेंद खेलकर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। शशांक एक हारे हुए मुकाबले में टीम की वापसी करा चुके थे, ऐसे में उनकी हाफ सेंचुरी पूरी होने पर पंजाब किंग्स के खेमे में जश्न का माहौल होना चाहिए था।

लेकिन यहां कुछ और ही देखने को मिला। जी हां, पंजाब किंग्स के डगआउट में सिर्फ और सिर्फ खामोशी थी। PBKS का डगआउट इस कदर गुम-सुम था कि उन्होंने शशांक के लिए ताली बजाना तक जरूरी नहीं समझा। यही वजह है अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस पंजाब किंग्स के डगआउट की निंदा कर रहे हैं।

वायरल वीडियो में मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा को कॉमेंट्री करते हुए भी सुना जा सकता है। वो भी ये कह रहे हैं कि पंजाब किंग्स के डगआउट में सिर्फ सन्नाटा है और उनकी टीम तक ने शशांक की तारीफ नहीं की है। पंजाब किंग्स के रिएक्शन से सभी निराश हैं जिस वजह से सोशल मीडिया पर ये वीडियो फैल चुका है।

Also Read: Live Score

आपको बता दें कि जब शशांक सिंह ने अपना अर्धशतक ठोका था तब पंजाब किंग्स की टीम मुश्किलों में थी। ऐसे में ये हो सकता है कि डगआउट में पंजाब किंग्स के खिलाड़ी इतना प्रेशर में रहे होंगे कि वो शशांक सिंह का अर्धशतक सेलिब्रेट करना ही भूल गए। ये एक पक्ष हो सकता है कि लेकिन फिलफाल फैंस पंजाब किंग्स के डगआउट से निराश नज़र आ रहा है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें