नाम गुरबाज़ काम खुशियां बांटना! अफगानी खिलाड़ी का ये वीडियो देखकर दिल हो जाएगा खुश

Updated: Mon, Nov 13 2023 12:53 IST
Rahmanullah Gurbaz

अफगानिस्तान की टीम ने वर्ल्ड कप 2023 में अपने 9 मुकाबलों में से 4 मैचों में जीत हासिल करके कई उलटफेर किये। इस टूर्नामेंट में अफगानी टीम ने इंग्लैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका, और नीदरलैंड्स को हराया जिसके दौरान उन्हें भारतीय फैंस का खूब प्यार मिला। अफगानी खिलाड़ी भारत में फैंस से मिले सपोर्ट के लिए हमेशा ही धन्यवाद करते नजर आए हैं। 

लेकिन ऐसा नहीं कि सिर्फ भारतीय फैंस ने ही अफगानिस्तान के खिलाड़ियों को सपोर्ट किया। अफगानी प्लेयर्स ने भी भारत को खूब प्यार दिया है जिसकी गवाही सोशल मीडिया पर वायरल रहमानुल्लाह गुरबाज का एक वीडियो खुद दे रहा है।

दरअसल, गुरबाज़ का यह वीडियो अफगानिस्तान के लीग स्टेज के आखिरी मुकाबले के बाद सामने आया। इस वीडियो में गुरबाज सुबह के 3 बजे सड़क किनारे सो रहे गरीब लोगों को पैसे बांट रहे हैं ताकि वह भी दीवाली मना सके। गुरबाज़ किसी को यह जताना नहीं चाहते थे कि उन्होंने मदद की है इसलिए उन्होंने सोते हुए गरीबी लोगों को भी नहीं जगाया और उनके बगल में 500 रुपये के नोट रखकर चुप चाप अपनी गाड़ी में बैठकर चले गए।

लेकिन इसी बीच गुरबाज़ को एक क्रिकेट फैन ने पहचान लिया और उन्होंने इस अफगानी बल्लेबाज़ का वीडियो भी बनाया। यही वजह है जब ये वीडियो सामने आया उसके बाद से फैंस के बीच गुरबाज़ की इज्जत और भी बढ़ चुकी है। और कहीं ना कहीं गुरबाज़ ने यह साबित भी कर दिया है कि आखिरकार क्यों अफगानी खिलाड़ियों को भारत में हमेशा से ही इतना प्यार मिलता रहा है।

Also Read: Live Score

आपको बता दें कि गुरबाज़ ने आईसीसी के इस मेगा इवेंट में अफगानिस्तान के लिए 9 मैचों में 31.11 की औसत से कुल 280 रन बनाए। इस दौरान उनके बैट से दो अर्धशतक भी निकले। यह विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ आईपीएल का भी हिस्सा है। गुरबाज़ ने आईपीएल में 11 मैचों में 227 रन बनाए हैं।  

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें