इन 3 खिलाड़ियों को आउट कर 'ड्रीम हैट्रिक' लेना चाहते हैं राशिद खान, देखें VIDEO

Updated: Sun, Apr 24 2022 10:47 IST
Image Source: Google

Rashid Khan Dream Hat-Trick: अफगानिस्तान के स्टार स्पिन गेंदबाज़ राशिद खान पूरी दुनिया में अपनी स्पिन गेंदबाज़ी के लिए जाने जाते हैं। राशिद खान ने अपनी लेग स्पिन के दम पर दुनियाभर के दिग्गज बल्लेबाज़ों को अपने इशारों पर नचाया है। यह अफगानी खिलाड़ी टी20 क्रिकेट का एक्सपर्ट गेंदबाज़ माना जाता है और इस समय इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए जलवे बिखेर रहा है। इसी बीच अब राशिद खान ने बातचीत करते हुए उन तीन बल्लेबाज़ों के नाम का खुलासा किया है, जिन्हें आउट करके राशिद अपने करियर की ड्रीम हैट्रिक पूरी करना चाहता है।

राशिद खान ने 12th खिलाड़ी नाम के यूट्यूब चैनल पर अपनी ड्रीम हैट्रिक के सवाल का जवाब देते हुए वर्ल्ड क्रिकेट के तीन बेस्ट बल्लेबाज़ों का नाम लिया। उन्होंने जवाब देते हुए कहा, 'विराट कोहली, बाबर आजम और केन विलियमसन।' बता दें कि ये तीनों ही बल्लेबाज़ इस दौर के सबसे अच्छे बल्लेबाज़ों में गिने जाते हैं, वहीं राशिद खान भी बेस्ट गेंदबाजों में से एक हैं। इन खिलाड़ियों के खिलाफ राशिद खान का रिकॉर्ड भी काफी अच्छा रहा है।

इस बीच कलाई के जादूगर ने सबसे मुश्किल तीन बल्लेबाज़ों के नाम भी बताए जिन्हें गेंदबाज़ी करना काफी कठिन होता है। राशिद ने इन खिलाड़ियों में 'यूनिवर्स बॉस' क्रिस गेल, धाकड़ बल्लेबाज़ आंद्रे रसेल और भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का नाम लिया।

Also Read: IPL 2022 - Scorecard

बता दें कि इस साल राशिद खान गुजरात टाइटंस का हिस्सा हैं और इस टीम की अगुवाई हार्दिक पांड्या कर रहे हैं। वहीं बात करें आईपीएल और राशिद खान की तो दुनिया की सबसे पंसदीदा और मुश्किल लीग में भी ये अफगानी गेंदबाज़ बेहद ही सफल साबित हुआ हैं, हाल ही में राशिद खान ने आईपीएल के टूर्नामेंट में अपने 100 विकेट भी पूरे किये। गौरतलब है कि गुजरात के लिए राशिद खान ने सिर्फ बॉल से नहीं बल्कि बैट से काफी अच्छा योगदान किया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें