बॉल पकड़ उछल कूद करने लगा बांग्लादेशी विकेटकीपर, अश्विन हो गए हैरान; देखें VIDEO

Updated: Thu, Dec 15 2022 14:44 IST
Ravichandran Ashwin and Nurul Hasan

भारत बांग्लादेश टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जा रहा है, जहां भारतीय टीम ने अपनी पहली इनिंग में कुल 404 रन बनाए हैं। ब्लू आर्मी के लिए तीन खिलाड़ियों ने अर्धशतक जड़ा जिसमें से एक रविचंद्रन अश्विन ने भी बनाया। अश्विन ने 58 रनों की पारी खेली जिसके बाद हसन जोड़ी ने मिलकर उन्हें स्टंप आउट किया। इसी बीच एक घटना कैमरे में कैद हुई जिसके दौरान विकेटकीपर अश्विन से मज़े लेते देखे गए।

दरअसल, मेहदी हसन के खिलाफ अश्विन बड़ा शॉट लगाना चाहते थे, जिसके लिए वह क्रीज से बाहर निकलकर बल्ला घुमाते नज़र आए। इसी बीच गेंद उन्हें चकमा देते हुए सीधा विकेटकीपर नुरुल हसन के हाथों में पहुंच गई। यहां बांग्लादेशी विकेटकीपर के पास आसानी से अश्विन को आउट करने का मौका था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और वह उछल कूद करते हुए स्टंप के साइड आकर खड़े हो गए। अश्विन ने मौका का फायदा उठाकर जल्दी से बैट क्रीज पर रखना चाहा, लेकिन उससे पहले ही नुरुल ने स्टंप उड़ा दिये। यही कारण है अब यह वीडियो वायरल हो रहा है।

बता दें कि आउट होने से पहले अश्विन ने 113 गेंदों पर 58 रन बना दिए थे। इस दौरान उनके बैट से 2 चौके और 2 छक्के देखने को मिले। बांग्लादेश के खिलाफ अश्विन एक बड़ी पारी खेल सकते थे, लेकिन बड़े शॉट के लालच में वह अपना विकेट गंवा बैठे। गौरतलब है कि अश्विन ने अपने टेस्ट करियर में अब तक कुल 5 शतक और 12 अर्धशतक ठोके हैं। 

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

इस मुकाबले की बात करें तो भारतीय पारी के बाद बल्लेबाज़ी करने उतरी बांग्लादेश टीम की शुरुआत कुछ अच्छी नहीं रही है। खबर लिखे जाने तक दूसरे दिन के तीसरे सत्र का खेल शुरू हो चुका है और अब तक मेजबान टीम 4 विकेट गंवाकर महज़ 56 रन ही जोड़ सकी है। बांग्लादेश टीम अभी भी भारतीय टीम से 348 रन पीछे है। मैदान पर शाकिब अल हसन और मुश्फिकुर रहीम बल्लेबाज़ी कर रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें