Glenn Phillips की हुई बत्ती गुल, Ravindra Jadeja की सामने नहीं चली हीरोगिरी; देखें VIDEO

Updated: Fri, Oct 18 2024 11:03 IST
Ravindra Jadeja Clean Bowled Glenn Phillips

Ravindra Jadeja Clean Bowled Glenn Phillips Video: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ 1st Test) के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां मुकाबले के तीसरे दिन रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips) को क्लीन बोल्ड करके मेहमान टीम को झटका दिया।

ग्लेन फिलिप्स मैदान पर टिक चुके थे और तेजी से रन बना रहे थे। उन्होंने अपनी टीम के लिए एक छ्क्का और एक चौका मारा, जिससे उनके इरादें भी साफ हो गए थे। हालांकि जब फिलिप्स का सामना सर जडेजा से हुआ तब उनकी एक नहीं चली।

वो 18 बॉल पर 14 रन बनाकर आउट हुए। ये घटना न्यूजीलैंड की इनिंग के 63वें ओवर में घटी। रविंद्र जडेजा टीम इंडिया के लिए अपना 12वां ओवर करने आए थे। उन्होंने फिलिप्स को फंसाने के लिए ओवर की तीसरी बॉल स्टंप को टारगेट करते हुए डिलीवर की। यहां फिलिप्स जडेजा की बॉल पर डिफेंस करके बॉल रोकना चाहते थे जिसके लिए उन्होंने कोशिश भी की। हालांकि इसी बीच वो तब भौचक्के रह गए जब जडेजा की सीधी बॉल उन्हें चकमा देकर सीधा स्टंप पर जा लगी और उसके ऊपर रखे बेल्स हवा में उड़ गए। यही वजह है ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

गौरतलब है कि बेंगलुरु टेस्ट में टीम इंडिया अपनी पहली इनिंग में 31.2 ओवर में सिर्फ 46 रन बनाकर ऑल आउट हुई। इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने खबर लिखे जाने तक 7 विकेट खोकर 270 रन जोड़ लिये हैं। मैदान रचिन रविंद्र और टिम साउदी की जोड़ी बल्लेबाज़ी कर रही है। जडेजा अब तक टीम इंडिया के सबसे सफल गेंदबाज़ हैं जिन्होंने 3 विकेट चटकाए हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें