VIDEO: ब्रेन फेड का शिकार हुए कैमरून ग्रीन, 'सर जडेजा' की फिरकी ने दिमाग की बत्ती कर दी गुल

Updated: Sat, Jun 10 2023 17:02 IST
Cameron Green Bowled

IND vs AUS, WTC 2023 Final: भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के चौथे दिन ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन को बोल्ड करके भारतीय टीम को छठी सफलता दिलवाई है। कैमरून ग्रीन मैदान पर सेट हो चुके थे और उन्होंने आउट होने से पहले ऑस्ट्रेलिया की दूसरी इनिंग में 95 गेंदों का सामना करके 25 रन बनाए, लेकिन इसके बाद ग्रीन का ब्रेन फेड हुआ और वह जडेजा के जाल में फंस गए।

यह घटना ऑस्ट्रेलिया की इनिंग के 63वें ओवर में घटी। मार्नस लाबुशेन के आउट होने के बाद ग्रीन और एलेक्स कैरी ऑस्ट्रेलिया की इनिंग का आगे बढ़ा रहे थे। इन दोनों ही खिलाड़ियों के बीच  43 रनों की साझेदारी भी हो गई थी जिसे जडेजा ने ग्रीन को आउट करके तौड़ा। रविंद्र जडेजा ने यह गेंद गुड लेंथ पर डिलीवर किया था। कैमरून ग्रीन गेंद पैड से खेलना चाहते थे, जिस वजह से उन्होंने बॉल को छोड़ने का फैसला किया।

यहां ग्रीन चकमा खा गए। जडेजा की गेंद उम्मीद से ज्यादा टर्न हुई जिसके बाद वह बल्लेबाज़ के ग्लव्स से टकराकर सीधा स्टंप में घुस गई। ग्रीन को बोल्ड होता देख भारतीय खिलाड़ी खुशी से झूम उठे, वहीं ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज़ के चेहरे पर सिर्फ और सिर्फ निराशा नज़र आई। एक बार फिर बता दें कि कैमरून ग्रीन ने आउट होने से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए 95 गेंदों का सामना करके 25 रन बनाए।

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव

यह भी पढ़ें: VIDEO: मैदान पर घड़ी-घड़ी क्यों भिड़ते हैं विराट, जान लीजिए मज़ेदार कारण

ऑस्ट्रेलिया टीम: उस्मान ख्वाजा, डेविड वॉर्नर, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नेथन लियोन, स्कॉट बोलैंड

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें