LIVE MATCH में दिखा गज़ब नज़ारा, MS Dhoni ने एक हाथ से मारा गगनचुंबी शॉट और रविंद्र जडेजा ने पकड़ लिया कैच; देखें VIDEO
आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 49वां मुकाबला बीते बुधवार, 30 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला गया था जिसके दौरान एक गज़ब नज़ारा देखने को मिला। दरअसल, इस मैच में CSK के कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने एक हाथ से गगनचुंबी शॉट खेला जिसके बाद उन्हीं के साथी खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) उनका कैच पकड़ते नज़र आए।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये पूरी घटना CSK की इनिंग के 19वें ओवर में घटी। PBKS के लिए ये ओवर युजवेंद्र चहल करने आए थे जिनकी पहली ही गेंद पर महेंद्र सिंह धोनी ने लॉन्ग ऑन की तरफ एक हाथ से गगनचुंबी छक्का जड़ दिया था। गौरतलब है कि ये गेंद थाला के बैट से टकराने के बाद सीधा CSK के डगआउट की तरफ गई जहां रविंद्र जडेजा ने धोनी का ये कैच पकड़ लिया। यही वज़ह है, फैंस को ये पूरी घटना खूब पसंद आ रही है और सोशल मीडिया पर इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
बात करें अगर इस मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी और रविंद्र जडेजा के प्रदर्शन की तो ये दोनों ही दिग्गज खिलाड़ी प्रभावित करने में नाकाम रहे। एमएस धोनी ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 4 बॉल पर सिर्फ 11 रनों की पारी खेली, वहीं रविंद्र जडेजा ने नंबर-4 पर बैटिंग करते हुए 12 बॉल पर सिर्फ 17 रन बनाए। गौरतलब है कि जडेजा ने 3 ओवर गेंदबाज़ी भी की जिसमें वो 32 रन देकर सिर्फ एक विकेट ही हासिल कर पाए। दूसरी तरफ युजवेंद्र चहल ने अपनी स्पिन गेंदबाज़ी से खूब प्रभावित किया और 3 ओवर में 32 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए।
ऐसा रहा मैच का हाल
Also Read: LIVE Cricket Score
चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी जिसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने 19.2 ओवर में सैम करन की 47 बॉल पर 88 रनों की पारी के दम पर ऑल आउट होने से पहले 190 रन बनाए। इसके जवाब में पंजाब किंग्स के लिए श्रेयस अय्यर (72) और प्रभसिमरन सिंह (54) ने शानदार अर्धशतक जड़े जिसके दम पर PBKS ने 19.4 ओवर में 191 रनों का लक्ष्य हासिल करके 4 विकेट से जीत हासिल की। इस मुकाबले के बाद अब पॉइंट्स टेबल पर पंजाब किंग्स की टीम 13 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर पहुंच गई है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स टीम 10 मैचों के बाद सिर्फ 4 अंकों के साथ 10वें पायदान पर है।