T20 वर्ल्ड कप में ऋचा घोष से हुआ Blunder, लड्डू कैच टपकाया और फिर जमीन पर धड़ाम से गिरी; देखें VIDEO
वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 (Women's T20 World Cup 2024) में टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब हुई है। बीते शुक्रवार (4 अक्टूबर) दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत का सामना न्यूजीलैंड के साथ हुआ था जहां कीवी टीम ने 58 रनों से जीत हासिल की। इसी बीच टीम इंडिया बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग तीनों ही डिपार्टमेंट में संघर्ष करती नजर आई। आलम ये था कि विकेटकीपर ऋचा घोष (Richa Ghosh) ने तो एक बेहद आसान कैच टपकाया जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
ये घटना न्यूजीलैंड की इनिंग के छठे ओवर में घटी। टीम इंडिया के लिए अरुंधती रेड्डी बॉलिंग कर रही थीं। उन्होंने चौथी बॉल पर सुजी बेट्स को फंसा लिया था। कीवी बैटर ने बॉल को मिस जज किया था जिसके बाद वो बैट के ऐज से लेकर हवा में चली गई। यहां विकेटकीपर ऋचा घोष के पास एक बेहद आसान कैच पकड़ने का मौका था।
टीम इंडिया को मुकाबले की पहली सफलता मिल सकती थी, लेकिन ऋचा से बड़ी गलती हो गई। वो गेंद कहां गिरेगी, ये ठीक से जज नहीं कर पाईं। वो बॉल के नीचे नहीं पहुंची। यही कारण था, एक आसान कैच विकेटकीपर के लिए भी काफी मुश्किल हो गया। वो पॉजिशन में नहीं थी, ऐसे में अंत में वो बॉल ऋचा के हाथों से टकराया और फिर उछलकर नीचे गिर गया। इस दौरान ऋचा भी धड़ाम से जमीन पर गिरी और ये कैच ड्रॉप हो गया। यही वजह इस घटना का वीडियो काफी वायरल हो रहा है और फैंस ऋचा को लताड़ रहे हैं।
बात करें अगर इस मुकाबले की दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में न्यूजीलैंड की कप्तानी सोफी डिवाइन ने टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले बैटिंग करने का फैसला किया था जिसके बाद उन्होंने कप्तानी पारी खेलते हुए 36 बॉल पर नाबाद 57 रन भी बनाए। डिवाइन के अलावा सोजी बेट्स (27) और जॉर्जिया प्लिमर (34) ने भी अच्छी इनिंग खेली, जिसके दम पर टीम का स्कोर 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 160 रन तक जा पहुंचा।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इसके जवाब में टीम इंडिया के लिए कोई भी खिलाड़ी 20 रन तक का निजी स्कोर तक नहीं बना सका। यही वजह है वो सिर्फ 19 ओवर में ही 102 रन बनाकर ऑल आउट हो गए। यही वजह है टीम इंडिया ये मुकाबला 58 रनों से हारी।