Rishabh Pant ने Brydon Carse को दिखाया आईना, खड़े-खड़े दे मारा लंबा छक्का; देखें VIDEO
Rishabh Pant Six Video: भारतीय टीम के विस्फोटक विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने बीते बुधवार, 23 जुलाई को इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट (ENG vs IND 4th Test) के पहले दिन चोटिल होने से पहले 48 बॉल पर 37 रनों की शानदार पारी खेली। इसी बीच उन्होंने इंग्लिश तेज गेंदबाज़ ब्रायडन कार्स (Brydon Carse) को आईना भी दिखाया और उन्हें खड़े-खड़े ही एक लंबा छक्का मारा।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये पूरी घटना टीम इंडिया की इनिंग के 61वें ओवर में घटी। इंग्लिश टीम के लिए ये ओवर ब्रायडेन कार्स करने आए थे जिन्होंने ओवर की तीसरी बॉल डिलीवर करते हुए गलती की।
इंग्लिश पेसर ने ये बॉल ऋषभ पंत की रेंज में फेंका था जिसका भारतीय बल्लेबाज़ लंबे समय से इंतजार ही कर रहा था। ऐसे में जैसे ही पंत को छक्का मारने का मौका मिला, उन्होंने ब्राडयन कार्स को आईना दिखाया और लॉन्ग ऑन की तरफ हवाई फायर करते हुए खड़े-खड़े ही छक्का जड़ दिया।
स्टार स्पोर्ट्स ने भी अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से ऋषभ पंत के इस छक्के का वीडियो साझा किया है जिसे आप भी नीचे देख सकते हो।
ये भी जान लीजिए कि मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन क्रिस वोक्स की एक गेंद ऋषभ पंत के पैर से जोर से लगी जिसके बाद उन्हें मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये एक गंभीर चोट है जिसकी वज़ह से ऋषभ पंत को करीब 6 हफ्तों तक आराम करने की सलाह दी गई है। ये मैनचेस्टर टेस्ट के लिहाज से टीम इंडिया के लिए बिल्कुल भी अच्छी खबर नहीं है। ऋषभ पंत का चौथे टेस्ट से बाहर होना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका होगा।
Also Read: LIVE Cricket Score
बात करें अगर इस मुकाबले के पहले दिन के खेल की तो यहां इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी जिसके बाद टीम इंडिया ने दिन का खेल खत्म होने तक 83 ओवर खेले और 4 विकेट खोकर 264 रन बनाए।